29 अगस्त ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 241वॉ (लीप ईयर में 242वॉ) दिन है, साल में अभी 124 दिन बाकी है।
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस) मनाया जाता है।
25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है।
29 अगस्त 1612 को सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुर्तग़ालियों को हराया।
29 अगस्त 1825 को पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी।
29 अगस्त 1831 को ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (ट्रांसफार्मर) का प्रर्दशन किया।
29 अगस्त 1833 को ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया।
29 अगस्त 1842 को ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये।
29 अगस्त 1887 को भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक जीवराज मेहता का जन्म हुआ।
29 अगस्त 1898 को वल्कर्नाईज्ड रबर का आविष्कार करने वाले चार्ल्स गुडईयर ने गुड ईयर टायर कंपनी की शुरुआत की।
29 अगस्त 1904 को सेंट लुईस (अमेरिका) में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई।
29 अगस्त 1905 को भारत के ख्याति प्राप्त हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ।
29 अगस्त 1914 को न्यूजीलैंड सैनिकों ने जर्मन सीमा पर कब्जा किया।
29 अगस्त 1916 को अमेरिकी कांग्रेस ने जोन्स अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की और फिलीपींस को स्वतंत्रता मिली।
29 अगस्त 1932 को नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन किया गया।
29 अगस्त 1941 को रूस में जर्मन कमान्डो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की।
29 अगस्त 1945 को ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया।
29 अगस्त 1947 को डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।
29 अगस्त 1949 को भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक के. राधाकृष्णन का जन्म हुआ।
29 अगस्त 1952 को भारतीय ईसाई महिला संत सिस्टर यूप्रासिआ का निधन हुआ।
29 अगस्त 1953 को सोवियत संघ ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया।
29 अगस्त 1956 को पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल मलिक ग़ुलाम मोहम्मद का निधन हुआ।
29 अगस्त 1957 को कांग्रेस ने नागरिक अधिकार अधिनियम -1957 पारित किया।
28 अगस्त का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें
29 अगस्त 1958 को अमेरिका के प्रसिद्ध पॉप गायक और डांसर माइकल जैक्सन का जन्म हुआ।
28 अगस्त का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें
29 अगस्त 1974 को चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोकदल पार्टी की स्थापना हुई।
29 अगस्त 1976 को प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का निधन हुआ।
29 अगस्त 1980 को भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माधव श्रीहरि अणे का जन्म हुआ।
29 अगस्त 1987 को कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।
29 अगस्त 1991 को डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्व रिकार्ड बनाया।
29 अगस्त 1994 को बांग्ला लेखक एवं पत्रकार तुषार कांति घोष का निधन हुआ।
29 अगस्त 1996 को आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत हुई।
29 अगस्त 1998 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
29 अगस्त 1999 को बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।
29 अगस्त 2000 को न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू हुआ।
29 अगस्त 2002 को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का नामांकन पत्र स्वीकार किया।
29 अगस्त 2003 को इराक के पवित्र शहर नजफ़ में हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।
29 अगस्त 2003 को कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को ज़िम्मेदार ठहराया गया।
29 अगस्त 2004 को एथेंस ओलम्पिक का समापन हुआ।
29 अगस्त 2007 को हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्ता का निधन हुआ।
29 अगस्त 2008 को झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।
29 अगस्त 2008 को तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।
29 अगस्त 2012 को मिस्र की सेना द्वारा चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्घ आतंकवादी मारे गए।
29 अगस्त 2012 चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 21 लापता हो गए।
29 अगस्त 2014 को फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर जीतने वाले निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का निधन हुआ।
29 अगस्त 2017 को रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झांझरिया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
29 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें
29 जनवरी का इतिहास 29 फरवरी का इतिहास
29 मार्च का इतिहास 29 अप्रैल का इतिहास
29 मई का इतिहास 29 जून का इतिहास
29 जुलाई का इतिहास 29 अगस्त का इतिहास
29 सितम्बर का इतिहास 29 अक्टूबर का इतिहास
29 नवम्बर का इतिहास 29 दिसम्बर का इतिहास
29 अगस्त 2017 को रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झांझरिया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
29 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें
29 जनवरी का इतिहास 29 फरवरी का इतिहास
29 मार्च का इतिहास 29 अप्रैल का इतिहास
29 मई का इतिहास 29 जून का इतिहास
29 जुलाई का इतिहास 29 अगस्त का इतिहास
29 सितम्बर का इतिहास 29 अक्टूबर का इतिहास
29 नवम्बर का इतिहास 29 दिसम्बर का इतिहास