28 जुलाई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 209वॉ (लीप ईयर में 210वॉ) दिन है, साल में अभी 156 दिन बाकी है।
28 जुलाई 1165 को अरबी के प्रसिद्ध सूफ़ी कवि, साधक और विचारक इबने अरबी का जन्म हुआ।
28 जुलाई 1586 को इंगलैंड से वापस लौटने पर सर थामस हेरिओट ने यूरोप को आलू से अवगत कराया।
28 जुलाई 1741 को कैप्टन बेरिंग ने माउंट सैंट एलियास, अलास्का की खोज की।
28 जुलाई 1742 को प्रशिया और अस्ट्रिया ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
28 जुलाई 1748 को एम्सटरडेम में दो लाेगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने के विरोध में भडके दंगो में 200 से अधिक लोग मारे गए।
28 जुलाई 1794 को फ़्रांस में मैक्सीमिलियन रोबेस्पियर और उसके साथियों को मृत्युदंड दिए जाने के बाद भय और आतंक का काल समाप्त हुआ।
28 जुलाई 1820 को टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया।
28 जुलाई 1821 को पेरू ने स्पेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
28 जुलाई 1838 को ब्रिटेन की महारानी क्वीन विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में की गयी।
28 जुलाई 1858 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के सर विलियम जेम्स हर्शल द्वारा इजाद किये गये पहचान के तौर पर अंगूठे के निशान का पहली बार प्रयोग किया गया।
जुलाई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
28 जुलाई 1866 को अमेरिका में पैमाइश के लिए मीट्रिक प्रणाली के इस्तेमाल को कानूनी मान्यता दी गई।
28 जुलाई 1878 को बर्लिन सम्मेलन के समापन पर रुस जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के बीच बर्लिन समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
28 जुलाई 1914 को आस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। यहां से प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत हुई।
28 जुलाई 1917 को न्यूयॉर्क में 10,000 से ज्यादा अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों ने श्वेत समाज का जुल्म और बर्बरता के खिलाफ मौन जुलूस निकाला।
28 जुलाई 1919 को वर्साय शांति संधि पर दस्तखत के साथ प्रथम विश्वयुद्ध खत्म हो गया।
28 जुलाई 1921 को देश के 9वें प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ।
28 जुलाई 1925 को हेपेटाइटिस को का टीका खोजने वाले बारुक ब्लमर्ग का जन्म हुआ था।
28 जुलाई 1926 को गोतलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने कंपनियों को मिलाकर मर्सिडीज-बेंज की स्थापना की।
28 जुलाई 1927 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर का जन्म हुआ।
28 जुलाई 1952 को दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला को पहली बार जेल में डाला गया।
28 जुलाई 1957 को हिन्दी के कवि, लेखक और रूसी तथा अंग्रेज़ी भाषाओं के साहित्य अनुवादक अनिल जनविजय का जन्म हुआ।
27 जुलाई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें
28 जुलाई 1972 को 1967 मे सत्ता के विरुद्ध एक नक्सलवादी आन्दोलन की शुरुआत करने वाले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता चारू मजूमदार का निधन हुआ।
28 जुलाई 1972 को फिल्म अभिनेत्री आयशा जुल्का का जन्म हुआ।
28 जुलाई 1976 की सुबह चीन में भूकंप आने से ढाई लाख लोग मारे गए।
28 जुलाई 1976 को अमेरिका के एयरफोर्स एकेडमी में पहली महिला का प्रवेश हुआ।
28 जुलाई 1981 को चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला।
28 जुलाई 1983 को भारतीय कलाकार, चित्रकार और उद्यमी सुविज्ञ शर्मा का जन्म हुआ ।
28 जुलाई 1995 को वियतनाम आसियान का सदस्य बना।
28 जुलाई 1998 को जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना हुई।
28 जुलाई 2001 को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद सिद्दकी ख़ान कंजू की हत्या की गई।
28 जुलाई 2004 को इराक के बाकूबा शहर में पुलिस भर्ती केन्द्र में विस्फोट से 68 लोगों की मृत्यु हुई ।
28 जुलाई 2005 को आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की।
28 जुलाई 2005 को सौरमंडल के दसवें ग्रह की खोज करने का दावा किया गया।
28 जुलाई 2007 को पाकिस्तान सरकार ने विवादास्पद लाल मस्जिद को अनिश्चितकाल तक बन्द करने की घोषणा की।
28 जुलाई 2008 को निर्गुट देशों की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत के विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी तेहरान रवाना हुए।
28 जुलाई 2012 को इराक में सिलसिलेवार बम धमाके में 14 लोग मारे गये और 50 घायल हो गये।
28 जुलाई 2016 को भारत की सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का निधन हुआ।
28 जुलाई 2018 को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो गया।यह ग्रहण कल यानी 27 जुलाई 2018 से रात के 11बजकर 54 मिनट से लगना शुरू हुआ था।
28 जलाई 2018 को असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के माता-पिता और दिव्यांग भाई-बहनों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रणाम योजना को शुरूआत की घोषणा की है।यह योजना 02 अकटूबर 2018 से शुरू की जाएगी।
28 जुलाई 2018 को महाराष्ट्र के पोलादपुर के पास एक बस के खाई में गिर जाने से 33 लोगों की मृत्यु हो गई।
28 जुलाई 2018 को भारत सरकार ने हैपेटाइटिस दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय वायरल हैपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की।
28 जुलाई 2018 को मेघालय की राजधानी शिलंग में जैव-संसाधन और स्थायी विकास संस्थान का उद्घाटन किया गया।
28 जुलाई 2018 को लॉस एंजिलिस में आयोजित तीसरे लव अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में असमी फिल्म ''होइखोबोते धेमाली'' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता साथ ही फदीपानिता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अनुराग सैकिया को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार दिया गया।
28 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मोहाली में प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का शुभारंभ किया।
28 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें
28 जनवरी का इतिहास 28 फरवरी का इतिहास
28 मार्च का इतिहास 28 अप्रैल का इतिहास
28 मई का इतिहास 28 जून का इतिहास
28 जुलाई का इतिहास 28 अगस्त का इतिहास
28 सितम्बर का इतिहास 28 अक्टूबर का इतिहास
28 नवम्बर का इतिहास 28 दिसम्बर का इतिहास