28 दिसम्बर का इतिहास

28 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलंडर के अनुसार वर्ष का 362 वॉ दिन है, साल में अभी 3 दिन बाकी है।

28 दिसम्बर 1635 को इंग्लैंड की राजकुमारी एलिजाबेथ का जन्म हुआ ।

28 दिसम्बर 1668 को मराठा शासक शिवाजी के पुत्र संभाजी की मुग़ल शासक औरंगजेब द्वारा कैद करके यातना देने के कारण मौत हो गयी।

28 दिसम्बर 1767 को किंग ताकसिन थाईलैंड के राजा बने तथा उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया।

28 दिसम्बर 1836 को स्पेन ने मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

28 दिसम्बर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन बंबई में हुआ, जिसमें 72 प्रतिनिधि शामिल हुए।

28 दिसम्बर 1896 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कोलकाता अधिवेशन में पहली बार बन्दे मातरम् गाया गया।

28 दिसम्बर 1903 को हंगरी के गणितज्ञ और वैज्ञानिक जॉन फ़ॉन न्यूमन का जन्म हुआ ।

28 दिसम्बर 1906 को दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर ने अपना दूसरा उदारवादी संविधान अंगीकार किया।

28 दिसम्बर 1908 में दक्षिणी इटली के मेसिना और रेजो कालाब्रिया में आए भूकंप और सूनामी के बाद एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे।

28 दिसम्बर 1922 को अमेरिकन कॉमिक्स निर्माता स्टैन ली का जन्म हुआ ।

28 दिसम्बर 1926 को इंपिरियल एयरवेज ने भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरु की।

28 दिसम्बर 1928 को कोलकाता में पहली बार बोलती फिल्म मेलोडी ऑफ लव प्रदर्शित हुई।

28 दिसम्बर 1932 को बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ।

28 दिसम्बर 1937 को भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का जन्म हुआ ।

28 दिसम्बर 1942 को रॉबर्ट सुलिवन पहले पायलट बने , जिन्होंने अटलांटिक महासागर के ऊपर एक सौ बार उड़ानें भरी।

28 दिसम्बर 1950 को द पीक डिस्ट्रिक्ट ब्रिटेन का पहला राष्ट्रीय पार्क बना।

28 दिसम्बर 1952 को भारतीय राजनेता अरुण जेटली का जन्म हुआ ।

28 दिसम्बर 1957 को सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।

28 दिसम्बर 1957 को इंग्लैंड के उत्तर में स्थित सबसे बड़े बूचड़खाने को पशुओं की फुट एंड माउथ बीमारी की वजह से बंद करने का फ़ैसला लिया गया।

28 दिसम्बर 1966 को चीन ने लोप नोर में परमाणु परीक्षण किया।

28 दिसम्बर 1974 को पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप में 5200 लोग मरे ।

28 दिसम्बर 1976 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

28 दिसम्बर 1984 को श्री राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जीत मिली।

28 दिसम्बर 1995 को पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर झंडा फहराने वाले पहले व्यक्ति बने।

28 दिसम्बर 2000 को भारतीय डाक विभाग द्वारा वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में पांच डाक टिकटों के सेट में 3 रुपये का एक सचित्र डाक टिकट जारी किया गया।

28 दिसम्बर 2003 को अमरीका में ब्रिटेन के कुछ विमानों में स्काई मार्शल यानि सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला लिया।

28 दिसम्बर 2013 को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी।

28 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

28 जनवरी का इतिहास    28 फरवरी का इतिहास

28 मार्च का इतिहास        28 अप्रैल का इतिहास

28 मई का इतिहास         28 जून का इतिहास

28 जुलाई का इतिहास   28 अगस्त का इतिहास

28 सितम्बर का इतिहास  28 अक्टूबर का इतिहास

28 नवम्बर का इतिहास   28 दिसम्बर का इतिहास