28 अक्टूबर का इतिहास

नमस्ते !

28 अक्टूबर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 301 वॉ दिन है, साल मे अभी 64 दिन बाकी है।

28 अक्टूबर 1883 को भारत सरकार में गृह सचिव रहे मौरिस गार्नियर हैलेट का जन्म हुआ ।

28 अक्टूबर 1886 को अमेरिका को फ्रांस की ओर से दोस्ती के प्रतीक के तौर पर स्टैचु ऑफ लिबर्टी भेंट की गई।

28 अक्टूबर 1867 को विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका सिस्टर निवेदिता का जन्म हुआ।

28 अक्टूबर 1891 को जापान में भूकंप आने के कारण 7300 लोगों की मौत हुई ।

28 अक्टूबर 1900 को प्रसिद्ध जर्मन संस्कृतवेत्ता, प्राच्य विद्या विशारद, लेखक तथा भाषाशास्त्री मैक्स मूलर का निधन हुआ।

28 अक्टूबर 1913 को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई।

28 अक्टूबर 1918 को आस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ।

28 अक्टूबर 1922 को इटली में रोम मार्च के द्वारा फासिस्ट शक्तियों ने सत्ता पर अधिकार कर लिया और मुसोलनी वहाँ का प्रधानमंत्री बना।

28 अक्टूबर 1922 को लाल सेना ने व्लादिवोस्तोक का अधिग्रहण किया

28 अक्टूबर 1930 को भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार तथा अपने समय के ख्याति प्राप्त शायर अंजान का जन्म हुआ।

28 अक्टूबर 1954 को अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला।

28 अक्टूबर 1955 को मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए।

28 अक्टूबर 1955 को माइक्राेसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म वाशिंगटन में हुआ ।

28 अक्टूबर 1962 को सोवियत संघ के नेता निकिता ख्रुश्चेव ने घोषणा की कि उनका देश अमरीका के निशाने पर सधी, क्यूबा में तैनात परमाणु मिसायलें हटा लेगा।

28 अक्टूबर 1963 को भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म हुआ

28 अक्टूबर 1998 को इंटरपोल की 67वीं आमसभा अत्याधुनिक तकनीक आतंकवाद और अन्य आधुनिक संगठित अपराधों से निपटने की एक नयी रणनीति के साथ समाप्त हुई ।

28 अक्टूबर 2001 को जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आये।

28 अक्टूबर 2001 को जापान के प्रधानमंत्री जुनीशिरो कोअजुमी के विशेष दूत योसितो मोरी भारत दौरे पर आये।
28 अक्टूबर 2004 को बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा।
28 अक्टूबर 2004 को परमाणु मसले पर ईराक के साथ यूरोपीय संघ की वार्ता विफल हुइ।

28 अक्टूबर 2009 को पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 लोग मरे और 213 लोग घायल हुए ।

28 अक्टूबर 2011 को व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन हुआ ।

28 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

28 जनवरी का इतिहास    28 फरवरी का इतिहास

28 मार्च का इतिहास        28 अप्रैल का इतिहास

28 मई का इतिहास         28 जून का इतिहास

28 जुलाई का इतिहास   28 अगस्त का इतिहास

28 सितम्बर का इतिहास  28 अक्टूबर का इतिहास

28 नवम्बर का इतिहास   28 दिसम्बर का इतिहास