24 अक्टूबर का इतिहास

नमस्ते !

24 अक्टूबर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 297 वॉ दिन है, साल मे अभी 68 दिन बाकी है।

24 अक्टूबर को हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है।

24 अक्टूबर को हर साल विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है ।

24 अक्टूबर को हर साल विश्व विकास सूचना दिवस मनाया जाता है।

24 अक्टूबर को जांबिया में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है ।

24 अक्टूबर 1577 को चौथे सिख गुरु राम दास ने अमृतसर शहर की स्थापना की।

24 अक्टूबर 1579 को फादर एस जे थॉमस स्टीफेंस भारत आने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक थे।

24 अक्टूबर 1605 को मुगल शासक जहाँगीर ने आगरा में गद्दी संभाली थी।

24 अक्टूबर 1618 को मुगल सम्राट औरंगजेब का गुजरात के दोहाद में जन्म हुआ।

24 अक्टूबर 1795 को पोलैंड को ऑस्ट्रिया, प्रशिया और रूस के बीच विभाजित किया गया।

24 अक्टूबर 1851 को कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु।

24 अक्टूबर 1861 को कैलिफोर्निया के जस्टिस स्टीफन जे फील्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन को पहला अंतरमहाद्वीपीय टेलीग्राफ संदेश भेजा।

24 अक्टूबर 1911 को भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक, समाजवादी नेता, सांसद तथा विचारक अशोक मेहता का जन्म हुआ ।

24 अक्टूबर 1914 को स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी सहगल का जन्म हुआ ।

24 अक्टूबर 1921 को सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण का जन्म हुआ ।

24 अक्टूबर 1924 को ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने ज़िनोवी का पत्र प्रकाशित किया।

24 अक्टूबर 1940 को प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन का का जन्म हुआ ।

24 अक्टूबर 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई।

24 अक्टूबर 1946 को रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र लिया गया।

24 अक्टूबर 1949 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की आधारशिला रखी गई।

24 अक्टूबर 1964 को उत्तरी रोडेशिया जांबिया गणतंत्र बना कैनेथ कौंडा वहाँ के पहले राष्ट्रपति बने थे।

24 अक्टूबर 1954 को स्वतंत्रता सेनानी रफ़ी अहमद क़िदवई का निधन हुआ ।

24 अक्टूबर 1954 को ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का जन्म हुआ ।

24 अक्टूबर 1972 को मल्लिका शेरावत के नाम से विख्यात रीमा लाम्बा का जन्म हुआ।

24 अक्टूबर 1982 को सुधा माधवन मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला बनी।

24 अक्टूबर 1984 को कलकत्ता मेट्रो रेल का पहला व्यावसायिक परिचालन एस्प्लानाडे और भवानीपुर स्टेशन के बीच शुरु हुआ ।

24 अक्टूबर 1991 को उर्दू साहित्यकार इस्मत चुग़ताई का निधन हुआ ।

24 अक्टूबर 2000 को दक्षिण कोरिया द्वारा लम्बी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण न करने की घोषणा की गई ।

24 अक्टूबर 2001 को नासा का 2001 मार्स ओडेसे अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया।

24 अक्टूबर 2003 को लंदन में आखिरी वाणिज्यिक सुपरसोनिक कॉनकॉर्ड विमान उतरा।

24 अक्टूबर 2004 को ब्राजील ने अंतरिक्ष में पहला सफल राकेट परीक्षण किया।

24 अक्टूबर 2005 को न्यूजीलैंड-भारत नया हवाई सेवा समझौता करने पर सहमत हुए ।

24 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

24 जनवरी का इतिहास      24 फरवरी का इतिहास  

24 मार्च का इतिहास          24 अप्रैल का इतिहास  

24 मई का इतिहास           24 जून का इतिहास

24 जुलाई का इतिहास       24 अगस्त का इतिहास 
  
24 सितम्बर का इतिहास    24 अक्टूबर का इतिहास   
24 नवम्बर का इतिहास     24 दिसम्बर का इतिहास