24 अप्रैल का इतिहास

नमस्ते !

24 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 114वॉ दिन है, साल मे अभी 251 दिन बाकी है।

25 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

24 अप्रैल 1815 को भारतीय सेना की पहली और सबसे बहादुर बटालियन मानी जाने वाली गोरखा रेजीमेंट की स्थापना हुई ।

24 अप्रैल 1877 को रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

24 अप्रैल 1898 को स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

24 अप्रैल 1915 को जर्मनी की सेना ने बेल्जियम के फ्लेमिस प्रांत के आइपर क्षेत्र में क्लोरोफोर्म गैस छोडी।

24 अप्रैल 1920 को पोलैंड की सेना ने यू्क्रेन पर हमला किया।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

24 अप्रैल 1922 को इतालवी राजनेता सुज़ान्ना अग्नेली का जन्म हुआ ।

24 अप्रैल 1954 को आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किये।

24 अप्रैल 1926 को ट्रीटी ऑफ बर्लिन साइन की गई।

24 अप्रैल 1928 को प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता राजकुमार का जन्म हुआ।

24 अप्रैल 1940 को भोपाल और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ क़ुरैशी का जन्म हुआ।

23 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

24 अप्रैल 1944 को हिन्दी के समाचार पत्र 'दैनिक आज' के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का निधन हुआ।

24 अप्रैल 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की।

24 अप्रैल 1956 को छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला कलाकार और 'पण्डवानी' की 'कापालिक शैली' की गायिका तीजनबाई का जन्म हुआ।

24 अप्रैल 1960 को दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप से 500 लोगों की मौत हुई ।

24 अप्रैल 1970 को पहला चाइनीज सेटेलाइट डांग फांग हांग लांच किया गया।

24 अप्रैल 1972 को मशहूर भारतीय पेंटर जेमिनी रॉय का निधन हुआ ।

24 अप्रैल 1973 को भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ ।

24 अप्रैल 1974 को प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर का निधन हुआ ।

24 अप्रैल 1982 को 15 वर्षों के इजरायली आधिपत्य के बाद सिनाई प्राय:द्वीप क्षेत्र मिस्र को वापस मिला।

24 अप्रैल 1998 को क्लोन भेड़ डोली द्वारा एक स्वस्थ मेमने बॉनी का जन्म हुआ ।

24 अप्रैल 2002 को अर्जेन्टीना में बैंक अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया ।

24 अप्रैल 2003 को तमिल विद्रोहियों ने मानवीय मसलों पर होने वाली 17वें दौर (थाइलैंड) की वार्ता में भाग लेने से इन्कार किया ।

24 अप्रैल 2006 को नेपाल में संसद बहाल किया गया।

24 अप्रैल 2007 को हमास ने इस्रायल पर हमला करके युद्ध विराम को तोड़ा।

24 अप्रैल 2008 को नेपाल में नई सरकार का गठन करने जा रहे माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ प्रचण्ड ने भारत व नेपाल के मध्य 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की।

24 अप्रैल 2009 को लेखक, कवि तथा वक्ता महात्मा रामचन्द्र वीर का निधन हुआ ।

24 अप्रैल 2010 को अमरीका के केप केनवेराल स्थित वायु सेना स्टेशन से दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले एक छोटे अंतरिक्ष यान एक्स-37बी का परीक्षण किया गया।

24 अप्रैल 2011 को आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन हुआ ।

24 अप्रैल 2013 को ढाका की राना प्लाजा इमारत ढही तो उसमें करीब 5000 लोग काम कर रहे थे. 2000 के करीब घायल हो गए और 1,138 मारे गए।

24 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

24 जनवरी का इतिहास      24 फरवरी का इतिहास  

24 मार्च का इतिहास          24 अप्रैल का इतिहास  

24 मई का इतिहास           24 जून का इतिहास

24 जुलाई का इतिहास       24 अगस्त का इतिहास 
  
24 सितम्बर का इतिहास    24 अक्टूबर का इतिहास   
24 नवम्बर का इतिहास     24 दिसम्बर का इतिहास