02 अप्रैल का इतिहास

02 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 92वॉ (लीप ईयर में 93वॉदिन है,साल में अभी 273 दिन बाकी है।


02 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म दिवस मनाया जाता है।

03 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

02 अप्रैल 1849 को ब्रिटिश पंजाब की स्थापना हुई ।

02 अप्रैल 1891 को स्वतंत्रता सेनानी टी. बी. कुन्हा का जन्म हुआ।

02 अप्रैल 1902 को लॉस एंजिल्स में पहला मोशन पिक्चर थियेटर खुला।

02 अप्रैल 1902 को शास्त्रीय गायक बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ का जन्म हुआ।

02 अप्रैल 1942 को अभिनेता रोशन सेठ का जन्म हुआ।

02 अप्रैल 1969 को फिल्म अभिनेता अजय देवगन का जन्म हुआ।

02 अप्रैल 1970 को 'असम पुनर्गठन अधिनियम' के तहत भारत के उत्तर-पूर्व में मेघालय को स्वायत्तशासी राज्य का दर्जा हासिल हुआ।

02 अप्रैल 1982 को अर्जेंटीना ने दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित फॉकलैंड द्वीप समूह पर हमला कर दिया।

02 अप्रैल 1982 को टेनिस खिलाड़ी डेविड फैरर का जन्म हुआ।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

02 अप्रैल 1984 को स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।

02 अप्रैल 1989 को फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात फिलिस्तीन के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

02 अप्रैल 1999 को मास्को में स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) की शिखर बैठक सम्पन्न हुई।

02 अप्रैल 2001 को नेपाल में माओवादी विद्रोहियों द्वारा 35 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई।

02 अप्रैल 2005 को वैटिकन का सर्वोच्च पद संभालने वालों में से एक पोप जॉन पॉल द्वितीय का निधन हो गया।

02 अप्रैल 2007 को सोलोमन द्वीप में शक्तिशाली सुनामी आयी।

02 अप्रैल 2008 को रामराव समिति ने रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा तकनीकी आयोग गठित करने की सिफारिश की।

02 अप्रैल 2008 को अमेरिका में हावर्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हावर्ड बिजनेस स्कूल ने सुश्री अंजली रैना को मुंबई स्थित अपने भारत अनुसंधान केन्द्र का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया।

01 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

02 अप्रैल 2010 को पाकिस्तान की संसद में राष्ट्रपति की असीम शक्तियों में कटौती और लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18वें संवैधानिक सुधार पैकेज को पेश किया गया।

02 अप्रैल 2011 को भारतीय क्रिकेट टीम ने मुम्बई के वानखड़े स्टेडियम पर खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर विश्व कप क्रिकेट 2011 का खिताब जीत लिया।

02 अप्रैल 2011 को आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति अलासान उआतरा और निवर्तमान राष्ट्रपति लॉरांग बैग्बो के समर्थकों के बीच जारी हिंसक संघर्ष में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई।



02 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

02 जनवरी का इतिहास     02 फरवरी का इतिहास

02 मार्च का इतिहास         02 अप्रैल का इतिहास

02 मई का इतिहास           02 जून का इतिहास

02 जुलाई का इतिहास      02 अगस्त का इतिहास

02 सितम्बर का इतिहास   02 अक्टूबर का इतिहास

02 नवम्बर का इतिहास     02 दिसम्बर का इतिहास