02 नवंबर का इतिहास

नमस्ते !

02 नवंबर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 306 वाँ दिन है, साल मे अभी 59 दिन बाकी है।

02 नवंबर 1833 को समाज सुधारक और होम्योपैथ को बढ़ावा देने वाले महेंद्रलाल सरकार का जन्म हुआ था।

02 नवंबर 1834 को एटलस नाम का जहाज भारतीय मजदूरों को लेकर मॉरिशस पहुंचा था. जिसे वहां अप्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

02 नवंबर 1885 को मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार अण्णा साहेब किर्लोस्कर का निधन हुआ ।

02 नवंबर 1897 को प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा फ़िल्म निर्माता-निर्देशक सोहराब मोदी का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1914 को रूस द्वारा तुर्की के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की गई।

02 नवंबर 1916 को मक्का और मदीना नगर के शासक शरीफ़ हुसैन ने स्वयं को समस्त अरब क्षेत्रों का शासक घोषित कर दिया।

02 नवंबर 1917 को बिलफ़ौर घोषणापत्र जारी हुआ।

02 नवंबर 1936 को बीबीसी ने टेलीविजन सेवा शुरु की थी। यह विश्व की पहली नियमित हाई डिफनिशन सेवा थी। उस वक्त इसकी 200 लाइनें थी,1964 में इसका नाम बीबीसी वन किया गया,जो आज भी जारी है।

02 नवंबर 1940 को साहित्यकार ममता कालिया का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1941 को भारत के अदम्य निर्भीकता वाले पत्रकार, बुद्धिजीवी, प्रसिद्ध लेखक और राजनेता अरुण शौरी का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1947 को हरक्युलिस नामक संसार का सबसे बड़ा और भारी हवाई जहाज, जिसके पंखों की लंबाई 390 फीट 11 इंच थी, ने अपनी एकमात्र उड़ान भरी। इसके चालक निर्माता और मालिक हाबर्ड ह्यूज थे।

02 नवंबर 1949 को इंडोनेशिया को हालैंड के साढ़े तीन सौ साल से जारी औपनिवेशिक क़ब्ज़े से मुक्ति मिली ।

02 नवंबर 1950 को जार्ज बर्नार्ड शा का 97 वर्ष की आयु में देहावसान हुआ।

02 नवंबर 1951 को मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए करीब 6 हजार ब्रिटिश सैनिक पहुंचे थे,इसके अलावा बड़ी संख्या में सैनिक मिस्र पहुंचने वाले  थे।

02 नवंबर 1960 को हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध  संगीतकार अनु मलिक का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1965 को हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1982 को भारत के प्रसिद्ध पहलवान तथा कुश्ती के खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का जन्म हुआ ।

02 नवंबर 1986 को बेरूत में इस्लामी चरमपंथियों के जरिए बंधक बनाए गए एक अमरीकी नागरिक डेविड जैकोब्सन को रिहा कर दिया गया था।

02 नवंबर 1988 को इसराइल में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका था और दो प्रमुख पार्टियों में सिर्फ़ एक सीट का अंतर था।

02 नवंबर 1999 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिकी केन्द्रों पर अज्ञात लोगों के द्वारा राकेट से हमला किया गया ।

02 नवंबर 2000 को पश्चिम एशिया में हिंसा रोकने के फ़ार्मूले पर सहमति हुई ।

02 नवंबर 2001 को अफ़ग़ानिस्तान में विशेष बलों की संख्या बढ़ाने का अमेरिका ने फैसला लिया।

02 नवंबर 2004 को चीन के हेनान में जातीय संघर्ष में 20 मरे।

02 नवंबर 2007 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ख़राब सोलर पंखों को ठीक करने के बाद डिस्कवरी के यात्री धरती पर सुरक्षित लौटे।

02 नवंबर 2008 को केन्द्र सरकार ने सेवानिवृत्त के बाद पेंशन फंड से धन निकालने की सुविधा समाप्त की।

02 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

02 जनवरी का इतिहास     02 फरवरी का इतिहास

02 मार्च का इतिहास         02 अप्रैल का इतिहास

02 मई का इतिहास           02 जून का इतिहास

02 जुलाई का इतिहास      02 अगस्त का इतिहास

02 सितम्बर का इतिहास   02 अक्टूबर का इतिहास

02 नवम्बर का इतिहास     02 दिसम्बर का इतिहास