25 नवम्बर का इतिहास

25 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 329वॉ दिन है,साल में अभी 36 दिन बाकी है।

25 नवम्बर को विश्व मांसाहार रहित दिवस मनाया जाता है

25 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा खत्म करने वाले दिन के रूप में घोषित किया है।

25 नवम्बर 1667 को रूस के उत्तरी कॉकसस क्षेत्र के सेमाखा में आये विनाशकारी भूकंप में 80 हजार लोग मारे गये।

25 नवम्बर 1716 को अमेरिका में पहली बार किसी शेर को प्रदर्शनी में रखा गया।

25 नवम्बर 1744 को आस्ट्रिया की सेना ने पराग्वे के यहूदियों के खिलाफ जानलेवा हमले किये और लूटपाट किया ।

25 नवम्बर 1758 को ब्रिटेन ने फ्रांस के ड्यूक्वीसन किले पर कब्जा किया।

25 नवम्बर 1866 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ ।

25 नवम्बर 1867 को अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया।

25 नवम्बर 1879 को प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी. एल. वासवानी का निधन हुआ।

25 नवम्बर 1890 को भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री सुनीति कुमार चटर्जी का जन्म हुआ।

25 नवम्बर 1898 को मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार देवकी बोस  का जन्म हुआ।

25 नवम्बर 1922 को ब्रिटिश अभिनेत्री शेला फ़्रेजर का जन्म हुआ ।

25 नवम्बर 1930 को जापान में एक ही दिन में भूकंप के 690 झटके रिकार्ड किये गये।

25 नवम्बर 1936 को जर्मनी और जापान के बीच कोमिंटन (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल) विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।

25 नवम्बर 1937 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में विश्व मेले का समापन हुआ ।

25 नवम्बर 1940 को चीन कोरिया विवाद में कूदा, उसकी सेनाओं ने यालू नदी को पार किया।

25 नवम्बर 1941 को लेबनान को फ्रांस से आजादी मिली।

25 नवम्बर 1941 को मुस्लिम सूफी, लेखक, आध्यात्मिक नेता रियाद अहमद गौहर शाही का जन्म हुआ ।

25 नवम्बर 1945 को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बर्फीले तूफान के कारण हुई स्कूल बस दुर्घटना में 15 बच्चों की मौत हो गई।

25 नवम्बर 1948 को भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई।

25 नवम्बर 1949 को स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया।

25 नवम्बर 1951 को अमेरिकी प्रान्त अल्बामा में ट्रेन दुघर्टना में 17 लोगों की मौत हुई ।

25 नवम्बर 1952 को जार्ज मेनाय आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग के अध्यक्ष चुने गये।

25 नवम्बर 1960 को टेलीफोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया।

25 नवम्बर 1963 को अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी का अंतिम संस्कार हुआ था।

25 नवम्बर  1973 को ग्रीस में हफ़्तों से फैली अशांति के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज पापाडोपोलोस का तख़्ता पलट दिया था।

25 नवम्बर 1974 को संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव ऊ थांट का बर्मा में निधन हुआ

25 नवम्बर  1974 को नेपाल में एक पुल के ढहने से लगभग 140 लोग मरे।

25 नवम्बर 1975 को सूरीनाम आज ही के दिन आजाद हुआ था।

25 नवम्बर 1975  हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चन्दूलाल शाह का निधन हुआ ।

25 नवम्बर 1981 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार आर. सी. बोराल का निधन हुआ।

25 नवम्बर  1984 को भारत के पांचवे उपप्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण का निधन हुआ।

25 नवम्बर 1987 को परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर रामास्वामी परमेस्वरन का निधन हुआ ।

25 नवम्बर 1998 को पाकिस्तान ने अंधेरे में भी प्रहार कर सकने में सक्षम 'भक्तर शिकन' नामक नव विकसित टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया।

25 नवम्बर  2001 को बेनजीर भुट्टो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलीं।

25 नवम्बर 2001 को 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद' (आई.सी.सी.) ने भारत को निलंबन की धमकी दी।

25 नवम्बर  2002 को लुसियो गुटेरेज इक्वाडोर के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ।

25 नवम्बर 2004 को पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के कश्मीर फ़ार्मूले को पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया।

25 नवम्बर 2006 को कोलंबो द्वारा भारतीय पंचायती मॉडल का अध्ययन प्रारम्भ हुआ

25 नवम्बर 2007 को पाकिस्तान में आम यचुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने लरकाना से अपना पर्चा दाखिल किया।

25 नवम्बर 2011 को रूस के बेंकूवर अंतरिक्ष केन्द्र से प्रोटोन-एम राकेट द्वारा चीनी संचार उपग्रह एशियासेट 7 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।

25 नवम्बर 2014 को भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का निधन हुआ ।

25 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

25 जनवरी का इतिहास    25 फरवरी का इतिहास  

25 मार्च का इतिहास        25 अप्रैल का इतिहास   

25 मई का इतिहास         25 जून का इतिहास  

25 जुलाई का इतिहास    25 अगस्त का इतिहास  

25 सितम्बर का इतिहास  25 अक्टूबर का इतिहास  

25 नवम्बर का इतिहास   25 दिसम्बर का इतिहास