19 नवम्बर का इतिहास

19 नवम्बर ग्रेगोरियनन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 323वॉ दिन है,साल में अभी 42 दिन बाकी है।

19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस और महिला उद्यमिता दिवस मनाया जाता है।

19 नवम्बर  1824 को रुस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत हुई।

19 नवम्बर 1835 को बहादुरी की मिसाल लक्ष्मीबाई जन्म हुआ था।

19 नवम्बर 1838 को समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्म हुआ।

19 नवम्बर  1895 को फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का पेंटेट कराया।

19 नवम्बर  1915 को ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली दक्षिणी अमेरिकी अनीता लिज़ाना का जन्म हुआ ।

19 नवम्बर 1917 को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री  इन्दिरा गांधी का जन्म हुआ ।

19 नवम्बर  1922 को तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को खलीफा चुन लिया गया।

19 नवम्बर  1922 को रूसी भाषाविद् और महाकवी यूरी नोरोजोव का जन्म हुआ ।

19 नवम्बर  1923 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार सलिल चौधरी का जन्म हुआ ।

19 नवम्बर 1928 को विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म हुआ ।

19 नवम्बर 1933 को यूरोपीय देश स्पेन में महिलाओं को मताधिकार का अधिकार मिला।

19 नवम्बर  1951 को हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ज़ीनत अमान का जन्म हुआ।

19 नवम्बर 1951 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

19 नवम्बर 1952 को स्पेन यूनेस्को का सदस्य बना।

19 नवम्बर  1975 को देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्म हुआ।

19 नवम्बर  1977 को मिस्र के तत्कालीन राष्ट्रपति अनवर सादात ने इसराइल का ऐतिहासिक दौरा किया।

19 नवम्बर  1980 को प्रसिद्ध उपन्यासकार वाचस्पति पाठक  का निधन हो गया ।

19 नवम्बर 1982 को नौवें एशियाई खेल दिल्ली में शुरु हुआ।

19 नवम्बर  1985 को दुनिया की दो महाशक्तियों - पूर्व सोवियत संघ और अमरीका के बीच स्वीट्ज़रलैंड में शिख़र वार्ता की शुरुआत हुई ।

19 नवम्बर 1994 को ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता।

19 नवम्बर 1995 को कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया। ।

19 नवम्बर  1995 को कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया।

19 नवम्बर 1997 को कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

19 नवम्बर  1998 को कैंब्रिज स्थित इंटरनेशनल बायोग्राफ़िकल सेंटर ने भरनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना कोमला वर्धन को वर्ष 1998 का 'वूमेन आफ़ दी इयर' पुरस्कार के लिए चुना।

19 नवम्बर 1998 को भारत समेत विश्व के कई देशों में लाखों लोग आकाश को देखते हुए निराश हुए, केवल जापान एवं थाईलैंड के  निवासी ही दिवाली (उल्का पिंडों का पृथ्वी के वातावरण से टकराकर जलने का नज़ारा) सा नज़ारा देख सके।

19 नवम्बर  2000 को पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां नुसरल भुट्टो को 2 वर्ष के कठिन कारावास की सज़ा दी गई ।

19 नवम्बर  2002 को आस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता जेक्स कोबर्न का लास एंजिल्स में निधन हो गया ।

19 नवम्बर  2005 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने भारत को भूकम्प पीड़ितों के हित में कश्मीर समस्या सुलझाने का सुझाव दिया।

19 नवम्बर  2006 को भारत ने परमाणु ऊर्जा और यूरेनियम सप्लाई के लिए आस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा।

19 नवम्बर  2007 को अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण पश्चिम प्रान्त निमरोज में हुए आत्मघाती हमले में गवर्नर के बेटे समेत सात लोग मारे गए।

19 नवम्बर  2008 को संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अलबरदेई को वर्ष 2008 के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की गई।

19 नवम्बर 2008 को समाज सुधारक एवं सर्वोदय आश्रम टडियांवा के संस्थापक रमेश भाई का निधन हुआ ।

19 नवम्बर  2013 को लेबनान की राजधानी बेरुत में ईरानी दूतावास के समीप हुये दोहरे आत्मघाती बम धमाके में 23 लोगों की मौत हुई और 160  लोग घायल हुए ।

19 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

19 जनवरी का इतिहास    19 फरवरी का इतिहास  

19 मार्च का इतिहास         19 अप्रैल का इतिहास  

19 मई का इतिहास           19 जून का इतिहास 

19 जुलाई का इतिहास      19 अगस्त का इतिहास    
19 सितम्बर का इतिहास   19 अक्टूबर का इतिहास

19 नवम्बर का इतिहास     19 दिसम्बर का इतिहास