17 नवबर का इतिहास

17 नवबर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 321वॉ दिन है, साल में अभी 44 दिन बाकी है।

17 नवम्बर को विश्व मिर्गी दिवस, विश्व दर्शन दिवस और अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है।

17 नवम्बर 1869 को दस साल के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए खोल दिया गया. यह नहर यूरोप के लाल सागर को एशिया के नील नदी से जोड़ता है।

17 नवम्बर को 1900 को प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सरोजिनी नायडू की पुत्री, पद्मजा नायडू  का जन्म हुआ, जिन्होंने अपना सारा जीवन भारत के हितों के लिए समर्पित कर दिया था।

17 नवम्बर 1922 को पूर्व तुर्क सुल्तान महमूद छः को इटली में निर्वासित जीवन बिताने के लिए छोड़ दिया गया।

17 नवम्बर 1922 को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी चिकित्सक स्टैनली कोहेन  का जन्म हुआ ।

17 नवम्बर 1928 को स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार और पंजाबी लेखक लाला लाजपत राय शहीद हुए ।

17 नवम्बर 1939 को नाजियों ने प्राग यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर छात्रों को मौत के घाट उतार दिया था , उन्ही बच्चों की याद में 17 नवम्बर के दिन इंटरनेशनल स्टूडेंट डे मनाया जाता है।

17 नवम्बर 1942 को अमरीकी फ़िल्मों के प्रसिद्ध एवं बेहतरीन निर्देशक मार्टिन स्कोर्सीस का जन्म हुआ ।

17 नवम्बर 1970 को सोवियत अंतरिक्ष यान 'लुनाखोद-1' चन्द्रतल पर उतरा।

17 नवम्बर 1995 को ओसाका में एशिया प्रशांत आर्थिक संघ (एपेक) का सातवां शिखर सम्मेलन शुरू हुआ ।

17 नवम्बर 2005 को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न हुआ ।

17 नवम्बर 2005 को इटली की संसद ने व्यापक संविधान संशोधनों को मंजूरी प्रदान की।

17 नवम्बर 2005 को वोल्कर समिति के दस्तावेज उपलब्ध कराने का संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बढ़ा।

17 नवम्बर 2006 को अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी।

17 नवम्बर 2007 को जाफना प्रायद्वीप में श्रीलंकाई सेना से मुठभेड़ में 11 लिबरेशन टाइगर मारे गये।

17 नवम्बर 2007 आस्कर विजेता पीटर जीनर का निधन हुआ ।

17 नवम्बर 2008 को जे. एस. डब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने बेल्कारी में 220 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र स्थापित करने के ब्रिटेन की सीबरफील्ड रीवे स्ट्रेक्चर के साथ में समझौता किया।

17 नवम्बर 2008 को मालेगाँव ब्लास्ट की जाँच कर रही मुम्बई एटीएस ने अपने पूर्व के वक्तव्य को पलटते हुए कहा कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में आरडीएक्स लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकान्त पुरोहित ने उपलब्ध नहीं कराये थे। मालेगाँव ब्लास्ट मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुँचा।

17 नवम्बर 2012 को कार्टून के स्केच से लेकर सियासत के मैदान में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन हुआ था।

17 तारीख़ के इतिहास को इन महीनों में देखें

17 जनवरी का इतिहास    17 फरवरी का इतिहास

17 मार्च का इतिहास        17 अप्रैल का इतिहास

17 मई का इतिहास          17 जून का इतिहास

17 जुलाई का इतिहास      17 अगस्त का इतिहास

17 सितम्बर का इतिहास   17 अक्टूबर का इतिहास

17 नवम्बर का इतिहास     17 दिसम्बर का इतिहास