11 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

11 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 315 वॉ  दिन है, साल मे अभी 50 दिन बाकी है।

11 नवम्बर को मौलाना अबुल कलम आज़ाद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

11 नवम्बर 1888 को प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ जे. बी. कृपलानी का जन्म हुआ।

11 नवम्बर 1888 को स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म हुआ।

11 नवम्बर 1918 को पोलैंड ने खुद को स्वतंत्र देश घोषित किया ।

11 नवम्बर 1927 को भारत के नैतिकता और ईमानदारी का मूल्य समझने वाले पत्रकार अमिताभ चौधरी का जन्म हुआ ।

11 नवम्बर 1936 को हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का जन्म हुआ।

11 नवम्बर 1936 को हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री माला सिन्हा का जन्म हुआ।

11 नवम्बर 1966 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान ‘जेमिनी-12’ लांच किया ।

11 नवम्बर 1971 को मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार देवकी बोस का निधन हुआ।

11 नवम्बर 1982 को प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार उमाकांत मालवीय का निधन हुआ।

11 नवम्बर 1982 को इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट में 60 लोगों की मौत हुई ।

11 नवम्बर 1989 को बर्लिन की दीवार गिराने की शुरुआत हुई ।

11 नवम्बर 1995 को नाइजीरिया में मानवाधिकार कार्यकर्ता केन सारो वीवा तथा उनके 8 सहयोगियों को फ़ांसी दिये जाने के कारण विश्व भर में नाइजीरिया की भर्त्सना हुई ।

11 नवम्बर 2000 को ऑस्ट्रिया में सुरंग से गुजरती हुई ट्रेन में आग लगने से 180 लोगों की मृत्यु हुई।

11 नवम्बर 2001 को दोहा बैठक में डब्ल्यूटीओ ने भारत का समर्थन किया।

11 नवम्बर 2002 को ईरान की संसद ने देश की कट्टर न्यायपालिका के अधिकारों में कटौती करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दी।

11 नवम्बर 2003 को सीरिया पर प्रतिबंधों को अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिली।

11 नवम्बर 2003 को दक्षेस के सूचना मंत्रियों के सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन।

11 नवम्बर 2003 को नाहा में वैश्विक फोरम का उद्घाटन किया गया।

11 नवम्बर 2004 को यासिर अराफात का निधन हुआ। महमूद अब्बास पीएलओ के नये अध्यक्ष।

11 नवम्बर 2007 को अमेरिकी साहित्यकार नारमन मेलर का निधन हुआ ।

11 नवम्बर 2008 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दिया।

11 नवम्बर 2008 को आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी व राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया का निधन हुआ।

11 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

11 जनवरी का इतिहास    11 फरवरी का इतिहास

11 मार्च का इतिहास        11 अप्रैल का इतिहास

11 मई का इतिहास          11 जून का इतिहास

11 जुलाई का इतिहास      11 अगस्त का इतिहास

11 सितम्बर का इतिहास   11 अक्टूबर का इतिहास

11 नवम्बर का इतिहास    11 दिसबर का इतिहास