04 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

04 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 308 वॉ दिन है, साल मे अभी 57 दिन बाकी है।

04 नवम्बर 1618 मुग़ल शासक औरंगज़ेब का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1822 को दिल्ली मे जल आपूर्ति योजना की औपचारिक शुरुआत हुई।

04 नवम्बर  1822 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने मैरी टोड के साथ शादी की।

04 नवम्बर 1845 को वासुदेव भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी बलवन्त फड़के का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1876 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1889 को स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1911 को साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी सुदर्शन सिंह चक्र का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1918 को ऑस्ट्रिया-हंग्री साम्राज्य ने ऐसे समय में जब प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति को मात्र एक सप्ताह का समय रह गया था, संयुक्त सेना के समक्ष हथियार डाल दिए।

04 नवम्बर 1924 को इटली के संगीतकार जियाकोमो पोचीनी का निधन हुआ।

04 नवम्बर 1924 को वायोमिंग की नेली टेलो रॉस संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रथम महिला गवर्नर चुनी गई।

04 नवम्बर  1924 को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मे रिपब्लिकन कैल्विन कूलिज ने डेमोक्रेट जॉन डब्ल्यू डेविस और प्रगतिशील रॉबर्ट एम. लैफोलेट को हराया।

04 नवम्बर 1925 का लेखक और फ़िल्मकर्मी ऋत्विक घटक का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर  1932 को प्रसिद्ध संगीतकार (शंकर जयकिशन) जयकिशन का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1934 को भारतीय सिनेमा की एक उच्च श्रेणी की महिला फ़िल्मकार विजया मेहता का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर  1936 को प्रख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1946 को राष्ट्र संघ की वैज्ञानिक और सांस्कृतिक मामलों की संस्था युनेस्को का गठन 43 देशों के सहयोग से हुआ।

04 नवम्बर 1947 को कश्मीर के बडगांव के मेजर सोमनाथ शर्मा को पहला परमवीर चक्र मिला।हालांकि उन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया।

04 नवम्बर 1952 को अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी यानि एनएसए अस्तित्व में आई।

04 नवम्बर  1954 को दार्जिलिंग में हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की गई।

04 नवम्बर 1957 को ऑस्ट्रेलिया के 28वें प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1970 को  फ़िल्म अभिनेत्री तब्बू का जन्म हुआ ।

04 नवम्बर 1970 को प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित शम्भू महाराज का निधन हुआ ।

04 नवम्बर 1984 को ओ. बी. अग्रवाल अमेच्योर स्नूकर में विश्व चैंपियन बने।

04 नवम्बर 1995 को इसराइल के प्रधानमंत्री की हत्या हो गई।

04 नवम्बर 1997 को सियाचीन बेस कैम्प में सेना की आफ़ सिग्नल ने विश्व का सर्वाधिक ऊँचा एस.टी.डी. बूथ स्थापित किया।

04 नवम्बर  2000 को संयुक्त राष्ट्र संघ में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने व विखंडनीय पदार्थों के उत्पादन पर रोक संबंधी जापान के प्रस्ताव का भारत के विरोध के बावजूद पारित कर दिया गया ।

04 नवम्बर  2002 को चीन ने आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किया।

04 नवम्बर 2003 को श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने रक्षा, गृह और सूचना मंत्रियों को बर्खास्त कर संसद को निलम्बित किया।

04 नवम्बर  2008 को केन्द्र सरकार ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने का निर्णय लिया गया ।

04 नवमबर 2008 को पहले अफ्रीकी अमेरिकी इलिनाइस के सीनेटर बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत( काले ) और 44वें राष्ट्रपति राष्टपति बने।

04 नवम्बर 2008 को चन्द्रमा के लिए भारत का पहला मानवरहित अंतरिक्षयान चन्द्रयान-1 चन्द्रमा के अंतरिक्ष कक्ष में पहुँचा।

04 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

04 जनवरी का इतिहास     04 फरवरी का इतिहास

04 मार्च का इतिहास         04 अप्रैल का इतिहास

04 मई का इतिहास          04 जून का इतिहास

04 जुलाई का इतिहास      04 अगस्त के इतिहास

04 सितम्बर का इतिहास   04 अक्टूबर का इतिहास

04 नवमबर का इतिहास   04 दिसम्बर का इतिहास