21 नवम्बर का इतिहास

21 नवम्बर ग्रीगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 325वाॅ दिन है, साल में अभी 40 दिन बाकी है।

21 नवम्बर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।

21 नवम्बर 1517 को बहलोल लोदी के पुत्र और दिल्ली के सुल्तान सिकन्दर शाह लोदी का निधन हुआ।

21 नवम्बर 1694 को फ़्रांस के प्रसिद्ध दार्शनिक तथा लेखक फ्रान्कोइस मैरी आरोए का जन्म हुआ।ये वॉल्टर के नाम से प्रसिद्ध हुए।

21 नवम्बर 1783 को पहली बार आकाश में गुब्बारे अथवा बैलून द्वारा मनुष्य ने उड़ने का प्रयास किया इस गुब्बारे में दो लोग सवार थे इनमें एक फ़्रांस के भौतिक शास्त्री डयूरेज़ थे। डयूरेज़ ने शिक्षा प्राप्ति के काल से ही उड़ने की योजना बनाई थी।

21 नवम्बर 1806 को नेपोलियन बोनापार्ट की ओर से बर्लिन आदेश जारी हुआ। इस आदेश के अनुसार फ़्रांस के प्रभाव वाले समस्त योरोपीय देशों के ब्रिटेन के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

21 नवम्बर 1867 को लक्ज़मबर्ग को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। किंतु इसके बाद भी यह देश हॉलैंड से जुड़ा रहा।

21 नवम्बर 1871 को न्यूयॉर्क के मोसेस एफ गेल ने सिगार लाइटर का पेटेंट कराया।

21 नवम्बर 1872 को प्रसिद्ध राजस्थानी कवि तथा स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहट का जन्म हुआ ।

21 नवम्बर 1877 को अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन ने दुनिया के सामने पहला फोनोग्राफ पेश किया, जिस पर आवाज को रिकॉर्ड किया जा सकता था और बाद में सुना भी जा सकता था।

21 नवम्बर 1899 को 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक हरे कृष्ण मेहताब का जन्म हुआ ।

21 नवम्बर 1906 को चीन ने अफीम के व्यापार पर रोक लगाई ।

21 नवम्बर 1916 को परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक नायक यदुनाथ सिंह का जन्म हुआ

21 नवम्बर 1921 को प्रिंस ऑफ वेल्स (सम्राट एडवर्ड अष्टम) बाम्बे पहुंचे और कांग्रेस ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया।

21 नवम्बर 1941 को गुजरात की पहली मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का जन्म हुआ ।

21 नवम्बर 1947 को आजादी के बाद देश में पहली बार डाक टिकट जारी किया गया।

21 नवम्बर 1956 एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई।

21 नवम्बर 1962 को भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान चीन ने संघर्षविराम का ऐलान किया।

21 नवम्बर 1963 को केरल के थुंबा क्षेत्र से रॉकेट छोड़े जाने के साथ ही भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरु हुआ।

21 नवम्बर 1963 को भारत का 'नाइक-अपाचे' नाम का पहला रॉकेट छोड़ा गया।

21 नवम्बर 1965 को तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी कजाकिस्तान में परमाणु परीक्षण किया।

21 नवम्बर 1967 को दिन ही ब्रिटेन में फ़ुट एंड माउथ की महामारी फैलने के बाद मारे गए जानवरों की संख्या 1,34,000 तक पहुंच गई।

21 नवम्बर 1970 को भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का निधन हुआ।

21 नवम्बर 1979 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक हिंसक गिरोह ने अमरीकी दूतावास की इमारत को जलाकर ध्वस्त कर दिया।

21 नवम्बर 1979 को मक्का में काबा मस्जिद पर मुस्लिम उग्रवादियों का अधिकार हो गया ।

21 नवम्बर 1986 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य नेे संविधान अंगीकार किया।

21 नवम्बर 1989 को ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस आॅफ कॉमंस में पहली बार कैमरे लगाए गए।

21 नवम्बर 1999 को चीन द्वारा अपने प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान 'शेनझू' का प्रक्षेपण किया गया।

21 नवम्बर 2001 को संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम प्रशासन के गठन का प्रस्ताव रखा।

21 नवम्बर 2002 को बुल्गारिया. इस्तोनिया, लातविया, लिथुआनिया ,रोमानिया,स्लोवाकिया और स्लेवानिया को नाटो ने संगठन का सदस्य बनने का निमंत्रण दिया।

21 नवम्बर 2002 को मुस्लिम लीग (कायदे आजम) के नेता जफ़रउल्ला ख़ान जमाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए ।

21 नवम्बर 2005 को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रत्नसिरी विक्रमनायके को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

21 नवम्बर 2006 को भारत और चीन ने नागरिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में साझा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।

21 नवम्बर 2007 को पैप्सिको चैयरमैन इंदिरा नूई को अमेरिकी इंडियन बिजनेस काउंसिल के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।

21 नवम्बर 2008 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर 8% रहने की सम्भावना व्यक्त की।

21 नवम्बर 2008 को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पंजाब और हरियाणा में दो नये जजों जस्टिस राकेश कुमार गर्ग व राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया।