26 नवम्बर का इतिहास

26 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 330वाँ दिन है,साल में अभी 35 दिन बाकी है।

26 नवम्बर को विधि दिवस (संविधान दिवस),मद्य निषेध दिवस और विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाता है।

26 नवम्बर 1527 को पोप क्लीमेंस सातवें ने सम्राट कैरल पहले के साथ समझौता किया।

26 नवम्बर 1688 को फ्रांस के राजा लुईस चौदहवें ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

26 नवम्बर 1703 को भयानक तूफान में ब्रिटिश नौसेना के करीब 1500 नौसैनिक मारे गए।

26 नवम्बर 1754 को प्रसिद्ध जर्मन लेखक जॉर्ज फॉस्टर का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1881 को प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक नाथूराम प्रेमी का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1885 को पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गई।

26 नवम्बर 1894 को जर्मनी के गणितज्ञ और भौतिकशास्त्री हेनरी रोडल्क हर्टज़ का 37 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

26 नवम्बर 1919 को भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद राम शरण शर्मा का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1921को देश के श्वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्म में हुआ था।

26 नवम्बर 1922 को अमेरिकी कार्टूनिस्ट चार्ल्स एम. शल्ज़ का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1922 को हावर्ड कार्टर और यहोवा कार्नार्वन 2000 वर्ष पुराने पिरामीड में घुसने वाले पहले व्यक्ति बने, उन्होंने फराओ तूतनखामन के मकवरे में प्रवेश किया।

26 नवम्बर 1926 को भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद यशपाल का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1926 को प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1923 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र वी. के. मूर्ति का जन्म हुआ।

26 नवम्बर 1932 को महान् क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन बनाये।

26 नवम्बर 1948 को नेशनल कैडेट कोर की स्थापना हुई।

26 नवम्बर 1949 को आजाद भारत के संविधान पर संविधान सभा के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किया और भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया।

26 नवम्बर 1953 को ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लॉर्डस ने व्यावसायिक टेलीविज़न चैनल शुरू करने के लिए लाए गए प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी।

26 नवम्बर 1960 को भारत में पहली बार कानपुर एवं लखनऊ के बीच एसटीडी सेवा शुरु हुई।

26 नवम्बर 1967 को लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोग मरे।

26 नवम्बर 1974 को नेपाल में सस्पेंशन ब्रिज के ध्वस्त होने से करीब 140 लोग मरे।

26 नवम्बर 1984 को इराक एवं अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया।

26 नवम्बर 1990 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा।

26 नवम्बर 1992 को ब्रिटेन की संसद ने एक ऐतिहासिक फ़ैसले में ये तय कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को अपनी आय पर कर देना होगा।

26 नवम्बर 1996 को मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान 'मार्स ग्लोबल सर्वेयर' को अंतरिक्ष में भेजा।

26 नवम्बर 1996 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक के संदर्भ में 'आयल फ़ॉर फ़ुड डील' प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

26 नवम्बर 1997 को पाक सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने मुख्य न्यायाधीश को निलम्बित किया।

26 नवम्बर 1998 को तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया।

26 नवम्बर 1998 को कंबोडिया के वर्तमान प्रधानमंत्री हुनसेन को औपचारिक रूप से पुन: देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

26 नवम्बर 1998 को माहे (सेशल्स) में इस्रायल की 'लीनोर अबार्गिल' 1998 की 'मिस वर्ल्ड' चुनी गईं।

26 नवम्बर 1998 को टोनी ब्लेयर आॅयरलैंड की संसद को संबोधित करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने।

26 नवम्बर 2001 को नेपाल में 200 माओवादी विद्रोही मारे गये और देश में आपातकाल लागू किया गया।

26 नवम्बर 2002 को बीबीसी के सर्वेक्षण में विंस्टन चर्चिल महानतम ब्रिटिश नागरिक चुने गये।

26 नवम्बर 2006 को इराक में बम धमाके में 202 लोगों की जान गई।

26 नवम्बर 2008 को भारत के मुंबई नगर में आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ।

26 नवम्बर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया।

26 नवम्बर 2014 को प्रसिद्ध इतिहासकार तपन राय चौधरी का निधन हुआ।

26 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

26 जनवरी का इतिहास     26 फरवरी का इतिहास

26 मार्च का इतिहास         26 अप्रैल का इतिहास

26 मई का इतिहास          26 जून का इतिहास

26 जुलाई का इतिहास      26 अगस्त का इतिहास 

26 सितम्बर का इतिहास   26 अक्टूबर का इतिहास

26 नवम्बर का इतिहास    26 दिसम्बर का इतिहास