26 सितम्बर का इतिहास

नमस्ते !

26 सितम्बर ग्रेगरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 269 वॉ दिन है,साल मे अभी 96 दिन बाकी है।

26 सितम्बर को हर साल सीएसआईआर स्थापना दिवस  मनाया जाता है ।

26 सितम्बर को हर साल विश्व बधिर दिवस मनाया जाता है ।

26 सितम्बर 1087 को विलियम द्वितीय इंग्लैड के सम्राट बने।

26 सितम्बर 1820 को भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म हुआ

26 सितम्बर 1907 को न्यूज़ीलैंड ने अपनी स्वाधीनता की घोषणा की ।

26 सितम्बर 1921 को परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह का जन्म हुआ।

26 सितम्बर 1923 को बेयर्न में गुस्ताव रीटर वॉन कारा ने बर्लिन से स्वतंत्रता की घोषणा की।

26 सितम्बर 1932 को भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ तथा भारत के 13 वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म हुआ।

26 सितम्बर 1956 को भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का निधन हुआ ।

26 सितम्बर 1958 को गोवा के स्वतंत्रता सेनानी टी. बी. कुन्हा का निधन हुआ ।

26 सितम्बर 1960 को राष्ट्रपति पद के लिए जॉन एफ केनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच हुई बहस को पहली बार सात करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा।

26 सितम्बर 1973 को सुपरसैनिक कॉन्कॉर्ड यात्री हवाई जहाज ने अटलांटिक की यात्रा को रिकॉर्ड समय में यानी महज 3 घंटा 32 मिनट में पूरा किया।

26 सितम्बर 1977 को भारतीय नृत्यांगना और कोरियोग्राफर उदय शंकर का निधन हुआ ।

26 सितम्बर 1986 को ब्रिटेन और चीन के बीच हांगकांग को लेकर समझौता हुआ ।

26 सितम्बर 1989 को भारतीय गायक, गीतकार और निर्माता हेमंत कुमार मुखोपाध्याय का निधन हुआ ।

26 सितम्बर 2001 को अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।

26 सितम्बर 2002 को फ़्रांस ने ईराक पर एकतरफ़ा कार्रवाई का विरोध किया।

26 सितम्बर 2004 को अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।

26 सितम्बर 2007 को वियतनाम के दक्षिणी श्‍हर कैनथो में एक निर्माणाधीन पुल के ध्‍वस्त हो जाने से 62 श्रमिकों की मृत्‍यु हो गई।

26 सितम्बर 2009 को पूजाश्री वेकटेश ने रश्मि चक्रवर्ति को हराकर आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।

26 सितम्बर 2009 को पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल विलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में विलियर्ड्स चैम्पियन बने

26 सितम्बर 2011 को सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने 2015 के चुनाव में महिलाओं के मतदान करने तथा शूरा परिषद में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की।

26 सितम्बर 2011 को  कीनिया में ग्रीन बेल्ट आंदोलन की संस्थापक वंगारी मथाई का निधन हो गया।ये 2004 में नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी।

26 सितम्बर 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने "स्वच्छ विकास तंत्र" योजना के तहत हरित गृह गैसों में कमी लाने के लिए दिल्ली मेट्रो को दुनिया का पहला "कार्बन क्रेडिट" दिया जिसके अंतर्गत उसे सात सालों के लिए 95 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

26 सितम्बर 2017 को नौसैनिक जहाज आई एन एस तारासा का जलावतरण किया गया ।

26 सितम्बर  2017 को उड़ान योजना के तहत जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर से द्रास के लिए पहली हेलीकॉप्‍टर सेवा शुरू हुई।

26 सितम्बर  2017 को वेब पोर्टल पेंसिल का शुभारम्‍भ किया जिसका उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय बाल श्रम परियोजना- पेंसिल को कारगर तरीके से लागू करना है।

26 सितम्बर 2017 को अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 15 जून से चला रहे आन्दोलन को गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने  वापस लिया।

26 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

26 जनवरी का इतिहास     26 फरवरी का इतिहास

26 मार्च का इतिहास         26 अप्रैल का इतिहास

26 मई का इतिहास          26 जून का इतिहास

26 जुलाई का इतिहास      26 अगस्त का इतिहास 

26 सितम्बर का इतिहास   26 अक्टूबर का इतिहास

26 नवम्बर का इतिहास    26 दिसम्बर का इतिहास