18 सितम्बर का इतिहास

नमस्ते !

18 सितम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष  2017 का 262 वॉ दिन है, साल मे अभी 104 दिन बाकी है।

18  सितम्बर 293 ईसा पूर्व रोमानिया में सौंदर्य की देवी वीनस की निर्मित सबसे प्राचीन मंदिर की खोज की गई।

18  सितम्बर 1180 को फिलिप अगुस्टस फ्रांस का  राजा बन गया ।

18 सितम्बर 1502 को क्रिस्टोफर कोलंबस कोस्टारिका पहुँचे।

18 सितम्बर 1709 को ब्रिटेन के प्रख्यात लेखक, कवि व साहित्यकार सेमोइल जॉन्सन का जन्म हुआ।

18 सितम्बर 1808 को शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक के साथ रॉयल थिएटर को मरम्मत के बाद सजा धजा कर दोबारा खोला गया।

18 सितम्बर 1809 को लंदन में रॉयल औवेरा हाउस खुला।

18 सितम्बर 1818 को चिली को स्पेन से स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

18 सितम्बर 1851 को द न्युयार्क डेली टाइम्स अख़बार का पहला संस्करण निकला था।

18  सितम्बर 1906 को हास्य रचनाओं के महाकवि काका हाथरसी का जन्म हुआ था।

18 सितम्बर 1919 को हॉलैंड में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला।

18 सितम्बर 1922 को हंग्री राष्ट्र संघ का सदस्य बना।

18 सितम्बर 1931 को जापान की सेना ने पूर्वोत्तरी चीन में स्थित मन्चूरी के क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया ।

18 सितम्बर 1947 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम द्वारा अमेरिका में केन्द्रिय गुप्तचर संस्था का गठन हुआ।

18 सितम्बर 1950 को हिंदी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी का जन्म हुआ ।

18 सितम्बर 1961 को स्वीडन के प्रख्यात नेता व संयुक्त राष्ट्र संघ के दूसरे महासचिव डेग हेमरशोल्ड की कांगो की झड़पों को समाप्त कराने के प्रयास में एक वायु दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

18 सितम्बर 1967 को नागालैंड ने कामकाज के लिए अंगरेजी भाषा को मान्यता दी।

18 सितम्बर 1976 को ब्राज़ील के प्रसिद्ध फ़ुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो का जन्म हुआ।

18  सितम्बर 1978 को अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मौजूदगी में मिस्र के राष्ट्रपति अनवर अल सादत और इसरायल के प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन शांति के लिए राजी हुए ।

18  सितम्बर 1987 को अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने घोषणा की थी कि आने वाले कुछ सालों में 1000 परमाणु मिसाइलें ख़त्म कर दी जायेगीं।

18 सितम्बर 1986 को मुम्बइ से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान उड़ाया।

18 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

18 जनवरी का इतिहास   18 फरवरी का इतिहास  

18 मार्च का इतिहास       18 अप्रैल का इतिहास   

18 मई का इतिहास         18 जून का इतिहास  

18 जुलाई का इतिहास     18 अगस्त का इतिहास

18 सितम्बर का इतिहास  18 अक्टूबर का इतिहास 

18 नवम्बर का इतिहास    18 दिसम्बर का इतिहास