18 मई का इतिहास

18 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 138वॉ (लीप ईयर में 139वॉ) दिन है, साल में अभी 227 दिन बाकी है।

18 मई 1048 को फ़ारसी और ताजिकी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि, गणितज्ञ और दार्शनिक उमर खैयाम का जन्म हुआ , अपनी रुबाइयों के कारण वे सारी दुनिया में लोकप्रिय हैं।

19 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

18 मई 1703 को डच और अंग्रेज सैनिकों ने जर्मनी के कोलोन शहर पर कब्जा किया।

18 मई 1756 को ब्रिटेन ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की इतिहास में सप्तवर्षीय युद्ध के नाम से दर्ज है।

18 मई 1769 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।

18 मई 1804 को नेपोलियन को फ़्राँस का सम्राट घोषित किया गया था।

18 मई 1848 को जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ।

18 मई 1865 को विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

18 मई 1860 को अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अब्राहम लिंकन को उम्मीदवार बनाया।

18 मई 1888 को अमरीका में पहला ग्रामोफ़ोन रिकार्ड बजाकर दिखाया गया।

18 मई 1912 को पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई।

18 मई 1920 को पोप जॉन पॉल द्वितीय का जन्म हुआ।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

18 मई 1929 को वैज्ञानिक वेंकटरमन राधाकृष्णन का जन्म हुआ।

18 मई 1933 को भारत के बारहवें प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का जन्म हुआ।

18 मई 1940 को जर्मनी की सेना ने ब्रूसेल्स पर कब्जा किया।

18 मई 1950 को अमेरिका और यूरोप की रक्षा के लिए 12 नाटो सदस्य देशों ने स्थाई संगठन बनाने पर सहमति जताई।

18 मई 1990 को पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने मौद्रिक संघ संधि पर हस्ताक्षर किया।

18 मई 1991 को ब्रिटेन की पहली अंतरिक्ष यात्री हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।

18 मई 1994 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 'सं.रा. सहिष्णुता वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

18 मई 1994 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 'सं.रा. सहिष्णुता वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

18 मई 1994 को गाजा पट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिक टुकड़ी हटाये जाने के साथ ही क्षेत्र पर फिलीस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूर्णत: लागू किया गया।

18 मई 2004 को इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में इस्रायली सैनिकों ने 19 फिलीस्तीनियों को मौत के घाट उतारा।

17 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

18 मई 2006 को नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया।

18 मई 2009 को श्रीलंका की सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया।

18 मई 2012 को सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया।

18 मई 2012 को भारतीय धार्मिक गुरु जय गुरुदेव का निधन हुआ।

18 मई 2015 को भारतीय महिला नर्स अरुणा शानबाग का निधन हुआ।

18 मई 2017 को भारतीय महिला अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हुआ।

18 मई 2017 को भारतीय राजनीतिज्ञ अनिल माधव दवे का निधन हुआ।

18 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

18 जनवरी का इतिहास   18 फरवरी का इतिहास  

18 मार्च का इतिहास       18 अप्रैल का इतिहास   

18 मई का इतिहास         18 जून का इतिहास  

18 जुलाई का इतिहास     18 अगस्त का इतिहास

18 सितम्बर का इतिहास  18 अक्टूबर का इतिहास 

18 नवम्बर का इतिहास    18 दिसम्बर का इतिहास