16 मई का इतिहास

16 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 136वॉ (लीप ईयर में 137वॉ) दिन है, साल में अभी 229 दिन बाकी है।

16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है।

17 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

16 मई 1606 को रूस में दो हजार विदेशी नागरिकों की हत्या हुई।

16 मई 1805 को वर्तमान पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़बेकिस्तान एवं ईरान में अभियानों के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक एवं राजदूत सर अलेक्ज़ेंडर बर्न्स का जन्म हुआ।

16 मई 1875 को वेनेजुएला और कोलंबिया में भूकंप से 16 हजार लोगों की मौत हुई।

16 मई 1857 को भारतीय राजनीतिज्ञ आर.एन. माधोलकर का जन्म हुआ।

16 मई 1877 को फ्रांस में राजनीतिक संकट शुरू हो गया।

16 मई 1929 को दुनिया भर में आॅस्कर पुरस्कारों के नाम से प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड की शुरुआत हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में सिर्फ 270 लोगों की मौजूदगी में हुई।

16 मई 1931 को भारत के पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का जन्म हुआ।

16 मई 1949 को भारत के राजनीतिज्ञ चर्चिल का जन्म हुआ।

16 मई 1960 को भारत और इंग्लैड़ के बीच टेलेक्स सेवा की शुरुआत की गई।

16 मई 1975 को सिक्किम देश का 22वां राज्य बना।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 मई 1987 को अभिनेत्री सोनल चौहान का जन्म हुआ।

16 मई 1991 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाली पहली ब्रिटिश साम्राज्ञी बनीं।

16 मई 1996 को अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री बने।

16 मई 1999 को दक्षेस का 2002 में होने वाला शिखर सम्मेलन थिम्पू में कराये जाने की घोषणा की गई।

16 मई 2004 को रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता।

16 मई 2006 को न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया।

16 मई 2006 को हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया।

16 मई 2007 को निकोलस सरकोजी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल 16 मई को ही शुरू हुआ।

16 मई 2008 को उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को ख़ारिज कर दिया।

16 मई 2008 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु पहुँचे।

15 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

16 मई 2010 को अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश के कारण मैच न होसकने पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

16 मई 2013 को अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में सफलता मिली।

16 मई 2014 को भारत के एक बड़े बिजनेसमैन रुस्तमजी होमसजी मोदी का निधन हुआ, रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।

16 मई 2014 को 16 वें लोकसभा चुनाव में 282 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

16 मई 2014 को नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई।

16 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

16 जनवरी का इतिहास    16 फरवरी का इतिहास

16 मार्च का इतिहास        16 अप्रैल का इतिहास

16 मई का इतिहास          16 जून का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास      16 अगस्त का इतिहास 

16 सितम्बर का इतिहास   16 अक्टूबर का इतिहास

16 नवम्बर का इतिहास    16 दिसम्बर का इतिहास