16 जनवरी का इतिहास

16 जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 16वाँ दिन है, साल में अभी 349 (लीप ईयर में 350) दिन बाकी है।

16 जनवरी 1547 को इवान चतुर्थ 'इवान द टैरिबल' रूस के जार बने।

16 जनवरी 1556 को फ़िलिप द्वितीय स्पेन के सम्राट बने।

16 जनवरी 1581 को ब्रिटिश संसद ने रोमन कैथोलिक मत को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया।

16 जनवरी 1630 को सिक्खों के सातवें गुरु गुरु हरराय का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1681 को महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में क्षत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का भव्य राज्याभिषेक हुआ।

16 जनवरी 1761 को पांडेचेरी पर से अंग्रेज़ों ने फ़्राँसीसियों का अधिकार हटा दिया।

16 जनवरी 1769 को कलकत्ता (अब कोलकाता) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।

16 जनवरी 1889 को मिस्र के विख्यात लेखक और साहित्यकार ताहा हुसैन का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1901 को भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, विद्वान् और न्यायविद महादेव गोविन्द रानाडे का निधन हुआ।

16 जनवरी 1920 को अमरीका में अलकोहल बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके साथ ही इस देश में प्रतिबंध का काल आरंभ हुआ।

16 जनवरी 1920 को भारत के प्रसिद्ध न्यायविद तथा अर्थशास्त्री नानी पालकीवाला का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1920 को 'लीग ऑफ़ नेशंस' ने पेरिस में अपनी पहली काउंसिल मीटिंग की।

16 जनवरी 1926 को प्रसिद्ध संगीतकार ओ. पी. नैय्यर का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1927 को हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा टीवी कलाकार कामिनी कौशल का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1938 को बांग्ला भाषा के अमर कथाशिल्पी और सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन हुआ।

16 जनवरी 1939 को सुपरमैन कॉमिक्स की शुरुआत हुई।

16 जनवरी 1943 को इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला किया गया ।

16 जनवरी1946 को को भारतीय उच्च ऊर्जा भौतिक विज्ञानी अतुल गुर्टु का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1946 को अभिनेता कबीर बेदी का जन्म हुआ।

16 जनवरी 1947 को विंसेंट ऑरियल फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गये।

16 जनवरी 1955 को पुणे में खड्गवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया ।

16 जनवरी 1962 को प्राक्छायावादी युग के महत्त्वपूर्ण कवि रामनरेश त्रिपाठी का निधन हुआ।

16 जनवरी 1966 को प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी. एल. वासवानी का निधन हुआ।

16 जनवरी 1969 को सोवियत अंतरिक्ष यानों 'सोयुज 4' और 'सोयुज 5' के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ।

16 जनवरी 1979 को 'शाह ऑफ़ ईरान' सपरिवार मिस्र पहुँचे।

16 जनवरी 1986 को इंटरनेट इंजीनियरिंग टॉस्क फोर्स की पहली बैठक हुई।

16 जनवरी 1988 को भारतीय रिज़र्व बैंक के आठवें गवर्नर एल के झा का निधन हुआ।

16 जनवरी 1989 को सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की।

16 जनवरी 1989 को मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक प्रेम नजीर (अब्दुल खादिर) का निधन हुआ। इनके नाम सबसे अधिक 600 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का विश्व रिकार्ड है।

16 जनवरी 1991 को 'पहला खाड़ी युद्ध' (अमेरिका की इराक के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई )शुरू हुआ।

16 जनवरी 1992 को भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए गए ।

16 जनवरी 1995 को चेचेन्या में चल रहे गृहयुद्ध को रोकने के लिए रूसी प्रधानमंत्री विक्टर चेर्नोमिर्दिन एवं चेचेन्या प्रतिनिधिमंडल के बीच समझौता हुआ ।

16 जनवरी 1996 को हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नये आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया।

16 जनवरी 1999 को भारत के अनिल सूद विश्व बैंक के उपाध्यक्ष बने।

16 जनवरी 1999 को टोक्यो (जापान) पुन: विश्व का सबसे मंहगा शहर घोषित किया गया ।

16 जनवरी 2000 को चीन सरकार ने दो वर्षीय तिब्बती बालक को 'साकार बुद्ध' के पुरावतार के रूप में मान्यता प्रदान की।

16 जनवरी 2002 को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने अलक़ायदा पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया।

16 जनवरी 2005 को जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अज़हर पर शिंकजा कसने के लिए एफ़.बी.आई. ने भारत से मदद मांगी।

16 जनवरी 2006 को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए भारतीय इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 410 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

16 जनवरी 2006 को समाजवादी नेता माइकल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं।

16 जनवरी 2008 को सेतुसमुद्रम परियोजना पर योजना का मसौदा पेश करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को दो हफ्ते का समय दिया।

16 जनवरी 2008 को पाकिस्तान में वजीरिस्तान में वाना क्षेत्र में आतंकी हमले में 30 सैनिक लापता हुए।

16 जनवरी 2009 को प्रसिद्ध अमेरिकी चित्रकार एंड्रयू वाईथ का निधन हुआ।

16 जनवरी 2009 को उत्तर प्रदेश को हराकर मुम्बई ने रिकार्ड 38वीं बार रणजी चैम्पियनशिप जीती।

16 जनवरी 2013 को सीरिया के इदलिब में बम धमाकों में 24 लोगों की मौत हुई।

16 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

16 जनवरी का इतिहास    16 फरवरी का इतिहास

16 मार्च का इतिहास        16 अप्रैल का इतिहास

16 मई का इतिहास          16 जून का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास      16 अगस्त का इतिहास 

16 सितम्बर का इतिहास   16 अक्टूबर का इतिहास

16 नवम्बर का इतिहास    16 दिसम्बर का इतिहास