25 जनवरी का इतिहास

25 जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार साल का 25वाँ दिन है, साल में अभी  340 दिन (लीप ईयर में 341) बाकी है।

25 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय कस्टम एवं उत्पाद दिवस, हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

25 जनवरी 1565 को तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ।

25 जनवरी 1579 को डच गणराज्य की स्थापना हुई।

25 जनवरी 1755 को मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।

25 जनवरी 1824 को बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का जन्म हुआ ।

25 जनवरी 1831 को पौलैंड की संसद ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

25 जनवरी 1839 को चिली में भूकम्प से 10,000 लोगों की मौत हुई।

25 जनवरी 1874 को ब्रिटिश साहित्यकार समरसेट मॉम का जन्म हुआ।

25 जनवरी 1882 को वर्जीनिया वुल्फ का जन्म हुआ।

25 जनवरी 1918 को भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का निधन हुआ ।

25 जनवरी 1930 को भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार और 'कादम्बिनी पत्रिका' के सम्पादक राजेन्द्र अवस्थी का जन्म हुआ ।

25 जनवरी 1952 को सार के प्रशासन को लेकर फ्राँस और जर्मनी के बीच विवाद हुआ।

25 जनवरी 1953 को भारतीय व्यापारी, उद्योगपति, अर्थशास्त्री और सार्वजनिक नेता नलिनी रंजन सरकार का निधन हुआ ।

25 जनवरी 1959 को ब्रिटेन ने पूर्वी जर्मनी से व्यापार समझौता किया।

25 जनवरी 1969 को भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अनंता सिंह का निधन हुआ ।

25 जनवरी 1969 को अमेरिका और उत्तरी विएतनाम के बीच पेरिस में शांति वार्ता प्रारम्भ की गई ।

25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य घोषित किया गया।

25 जनवरी 1975 को शेख मुजीबुर्रहमान बांगला देश के राष्ट्रपति बने।

25 जनवरी 1980 को मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

25 जनवरी 1983 को आचार्य विनोबा भावे को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई ।

25 जनवरी 1991 को यूगोस्लाविया में तनाव दूर करने के लिए सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं की बैठक हुई।

25 जनवरी 1992 को रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्त्सिन ने अमेरिकी शहरों को लक्ष्य करके तैनात परमाणु प्रक्षेपास्त्रों को हटाने की घोषणा की।

25 जनवरी 1994 को तुर्की का प्रथम दूरसंचार उपग्रह 'तुर्कसैट प्रथम' अटलांटिक महासागर में गिरा।

25 जनवरी 2001 को भारतीय जनता पार्टी की प्रसिद्ध नेता विजयाराजे सिंधिया का निधन हुआ ।

25 जनवरी 2002 को अर्जुन सिंह भारतीय वायु सेना के पहले 'एयर मार्शल' बने।
दो अमेरिकी सांसदों सहित 98 को पद्म सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई ।

25 जनवरी 2003 को चीन के लोकतंत्र समर्थक नेता फेंग जू को देश निकाला दिया गया।

25 जनवरी 2004 को अंतरिक्ष यान ऑपर्च्युनिटी मंग्रल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा।

25 जनवरी 2005 को महाराष्ट्र के सतारा स्थित एक देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से अधिक लोग मरे।

25 जनवरी 2006 को लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन जिनेवा में वार्ता के लिए सहमत हुए ।25 जनवरी 2008 को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गंगा-एक्सप्रेस वे परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की।

25 जनवरी 2008 को सरकार ने 13 लोगों को वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित नागरिक अलंकरण पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषण की।

25 जनवरी 2008 को पाकिस्तानी सेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र शाहीन-I (हत्फ़-4) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

25 जनवरी 2009 को केन्द्र सरकार ने पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कारों की घोषणा की।

25 जनवरी 2010 को इराक की राजधानी बगदाद में तीन मिनी बसों में बम विस्फोट के जरिए होटलों को निशाना बनाया गया। इनमें कम से कम 36 व्यक्ति मारे गए और 71 अन्य घायल हो गए।

25 जनवरी 2015 को मिस कोलम्बिया पोलिना वेगा वर्ष 2014 की मिस यूनिवर्स बनीं।

25 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

25 जनवरी का इतिहास    25 फरवरी का इतिहास  

25 मार्च का इतिहास        25 अप्रैल का इतिहास   

25 मई का इतिहास         25 जून का इतिहास  

25 जुलाई का इतिहास    25 अगस्त का इतिहास  

25 सितम्बर का इतिहास  25 अक्टूबर का इतिहास  

25 नवम्बर का इतिहास   25 दिसम्बर का इतिहास