25 दिसम्बर का इतिहास

25 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 359 वॉ दिन है,साल में अभी 6 दिन बाकी है।

25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और सुशासन दिवस मनाया जाता है ।

25 दिसम्बर 1763 को भरतपुर के महाराजा सूरजमल की हत्या कर दी गई ।

25 दिसम्बर 1771 को मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे।

25 दिसम्बर 1846 को त्रावणकोर, केरल के महाराजा तथा दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत परंपरा के सर्वोत्कृष्ट संगीतज्ञों में से एक स्वाति तिरुनल का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 1861 को महान् स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय का जन्म हुआ।

25 दिसम्बर 1872 को संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड पंडित, हिन्दी, अंग्रेज़ी और मैथिली भाषा में दार्शनिक विषयों पर उच्च कोटि के मौलिक ग्रन्थों की रचना करने वाले गंगानाथ झा का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1876 को ब्रिटिशकालीन भारत के प्रमुख नेता और 'मुस्लिम लीग' के अध्यक्ष मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1880 को प्रसिद्ध चिकित्सक, प्रसिद्ध राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता मुख़्तार अहमद अंसारी का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1892 को स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी में समुद्र के मध्य स्थित चट्टान पर तीन दिन तक साधना की।

25 दिसम्बर 1919 को प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1923 को हिन्दी साहित्यकार धर्मवीर भारती का जन्म प्रयाग में हुआ।

25 दिसम्बर 1924 को भारत के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1924 को पहला अखिल भारतीय कम्युनिस्ट कांफ्रेस कानपुर में संपन्न हुआ ।

25 दिसम्बर 1925 को प्रसिद्ध चित्रकार सतीश गुजराल का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1944 को फ़िल्म निर्देशक मणि कौल का जन्म हुआ ।

25 दिसम्बर 1946 को ताईवान में संविधान को अंगीकार किया गया।

25 दिसम्बर 1947 को पाकिस्तानी सेना ने झनगड़ को कब्जे में ले लिया था।

25 दिसम्बर 1959 को भारतीय अभिनेता प्रेम अदीब का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 1962 को सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया गया ।

25 दिसम्बर 1972 को भारत के अंतिम गवर्नर जनरल का तमिलनाडु की राजधानी मद्रास(अब चेन्नई) चक्रवर्ती राजागोपालाचारी का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 1974 को राेम जा रहे एयर इंडिया के विमान बोइंग 747 का अपहरण किया गया ।

25 दिसम्बर 1977 को हालीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता चार्ली चैपलिन का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 1978 को सेप कोन्सुल्तंत इंजिनियर मनोज कुमार चौधरी का जन्म प्रयाग (इलाहाबाद) में हुआ।

25 दिसम्बर 1991 को राष्ट्रपति मिखाइल एस. गोर्बाचोव के त्यागपत्र के साथ ही सोवियत संघ का विभाजन एवं उसका अस्तित्व समाप्त हो गया ।

25 दिसम्बर 1994 को भारत के भू.पू. राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 1998 को रूस एवं बेलारूस द्वारा एक संयुक्त संघ बनाये जाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।

25 दिसम्बर 2002 को चीन और बांग्लादेश के बीच रक्षा समझौता किया गया ।

25 दिसम्बर 2005 को मारीशस में 400 वर्ष पूर्व विलुप्त 'डोडो' पक्षी का दो हज़ार वर्ष पुराना अवशेष मिला।

25 दिसम्बर 2007 को कनाडा के प्रसिद्ध जॉज पियानोवादक और संगीतकार आस्कर पीटरसन का निधन का निधन हुआ।

25 दिसम्बर 2008 को भारत के द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गये चन्द्रयान-1 के 11 में से एक पेलोडर्स ने चन्द्रमा की नई तस्वीर भेजी।

25 दिसम्बर 2011 को नाटककार, पटकथा लेखक, फ़िल्म व नाट्य निर्देशक सत्यदेव दुबे का निधन हुआ ।

25 दिसम्बर 2012 को दक्षिणी कजाखस्तान के शिमकेंट शहर में एन्टोनोव कम्पनी का एएन-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई।

25 दिसम्बर 2014 को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

25 दिसम्बर 2015 को भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना का निधन हुआ ।

25 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

25 जनवरी का इतिहास    25 फरवरी का इतिहास  

25 मार्च का इतिहास        25 अप्रैल का इतिहास   

25 मई का इतिहास         25 जून का इतिहास  

25 जुलाई का इतिहास    25 अगस्त का इतिहास  

25 सितम्बर का इतिहास  25 अक्टूबर का इतिहास  

25 नवम्बर का इतिहास   25 दिसम्बर का इतिहास