26 दिसम्बर का इतिहास

26 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 361 वॉ दिन है,साल में अभी 5 दिन बाकी है।

26 दिसम्बर 1530 को मुग़ल सम्राट बाबर का निधन हुआ।

26 दिसम्बर 1606 को शेक्सपियर ने अपने लोकप्रिय नाटक किंग लियर को पहली बार इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के दरबार में पेश किया था।

26 दिसम्बर 1716 को 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक थॉमस ग्रे का जन्म हुआ ।

26 दिसम्बर 1748 को फ्रांस और आस्ट्रिया के बीच दक्षिणी हालैंड को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हुआ ।

26 दिसम्बर 1831 को कवि हेनरी लुईस विवियन डेरोजियो का कलकत्ता में निधन हुआ ।

26 दिसम्बर 1899 को अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी ऊधम सिंह का जन्म हुआ ।

26 दिसम्बर 1935 को प्रसिद्ध संत महात्माओं में से एक विद्यानंद जी महाराज का जन्म हुआ ।

26 दिसम्बर 1948 को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा चिकित्सक प्रकाश आम्टे का जन्म हुआ ।

26 दिसम्बर 1966 को 'गाँधी स्मारक निधि' के प्रथम अध्यक्ष, गाँधीवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री गोपी चन्द भार्गव का निधन हुआ ।

26 दिसम्बर 1976 को हिन्दी के यशस्वी कथाकार और निबन्ध लेखक यशपाल का निधन हुआ ।

26 दिसम्बर 1977 को सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।

26 दिसम्बर 1986 भारत की महिला क्रांतिकारियों में से एक बीना दास का निधन हुआ ।

26 दिसम्बर 1998 को वैदिक परम्परा के प्रमुख बुद्धिजीवी राम स्वरूप का जन्म हुआ।

26 दिसम्बर 1999 को भारत के नवें राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा का निधन हुआ ।

26 दिसम्बर 2002 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिक्षद ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ़ कांगो में पुन: संघर्ष शुरू होने की सूचना दी।

26 दिसम्बर 2004 को हिंद महासागर में सूनामी नाम की प्राकृतिक आपदा आई थी जिसमे ढाई लाख लोगों की मौत हो गई।

26 दिसम्बर 2006 को शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा।

26 दिसम्बर 2015 को समकालीन हिन्दी कविता के महत्त्वपूर्ण कवि पंकज सिंह का निधन हो गया ।

26 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

26 जनवरी का इतिहास     26 फरवरी का इतिहास

26 मार्च का इतिहास         26 अप्रैल का इतिहास

26 मई का इतिहास          26 जून का इतिहास

26 जुलाई का इतिहास      26 अगस्त का इतिहास 

26 सितम्बर का इतिहास   26 अक्टूबर का इतिहास

26 नवम्बर का इतिहास    26 दिसम्बर का इतिहास