23 दिसम्बर का इतिहास

23 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 357वॉ दिन है, साल में अभी 8 दिन बाकी है।

23 दिसम्बर को किसान दिवस (चरण सिंह का जन्म दिवस) मनाया जाता है ।

23 दिसम्बर 1465 को विजयनगर के शासक वीरूपक्ष द्वितीय तेलीकोटा की लडाई में अहमदनगर, बीदर, बीजापुर और गोलकुंडा की संयुक्त मुस्लिम सेना से पराजित हुए।

23 दिसम्बर 1672 को खगोलविद जियोवनी कैसिनी ने शनि के उपग्रह ‘रिया’ की खोज की।

23 दिसम्बर 1845 को भारतीय राजनीतिज्ञ, जानेमाने अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता रास बिहारी घोष का जन्म हुआ।

23 दिसम्बर 1894 को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में पूस मेले का उद्घाटन किया।

23 दिसम्बर 1899 को भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, निबंधकार, नाटककार, क्रान्तिकारी, पत्रकार और संपादक रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म हुआ।

23 दिसम्बर 1901 को शांतिनिकेतन में ब्रह्मचर्य आश्रम को औपचारिक रूप से खोला गया।

23 दिसम्बर 1902 को भारत के पांचवें प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ ।

23 दिसम्बर 1912 को नई दिल्ली को देश की राजधानी घोषित करने के वास्ते वायसराय लार्ड हार्डिंग द्वितीय ने हाथी पर बैठकर शहर में प्रवेश किया लेकिन इस दौरान एक बम विस्फोट में वह घायल हो गए।

23 दिसम्बर 1914 को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेना मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंची।

23 दिसम्बर 1921 को विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।

23 दिसम्बर 1922 को बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया।

23 दिसम्बर 1926 को आर्य समाज प्रचारक एवं विद्वान् स्वामी श्रद्धानंद की हत्या कर दी गई  ।

23 दिसम्बर 1968 को मौसम संबंधी देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण किया गया ।

23 दिसम्बर 1976 को सर शिवसागर रामगुलाम द्वारा मॉरिशस में मिली जुली सरकार का गठन किया गया ।

23 दिसम्बर 1969 को चांद पर से लाए गए पत्थरों को राजधानी में आयोजित एक प्रदर्शनी में रखा गया।

23 दिसम्बर 1995 को हरियाणा के मंडी डाबवाली इलाके में स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान आग लगने से 360 लोगों की मौत हुई ।

23 दिसम्बर 2000 को नूरजहाँ प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका, जिन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में कार्य किया का निधन हुआ ।

23 दिसम्बर 2000 को न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता।

23 दिसम्बर 2000 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर बदलकर कोलकाता किया गया।

23 दिसम्बर 2002 को इस्रायली सेना के हटने तक फ़िलिस्तीन का चुनाव स्थगित किया गया ।

23 दिसम्बर 2003 को इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया।

23 दिसम्बर 2004 को भारत के दसवें प्रधानमंत्री पामुलापति वेंकट नरसिंह राव का निधन हुआ ।

23 दिसम्बर 2005 को वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने पौलैंड के राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया।

23 दिसम्बर 2007 को पाकिस्तान में लगे आपातकाल को वहाँ की अदालत ने सही ठहराया।

23 दिसम्बर 2008 को साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया।

 23 दिसम्बर 2008 को विख्यात कथाकार गोविन्द मिश्र को उनके उपन्यास कोहरे के क़ैद रंग के लिए हिन्दी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार 2008 से नवाज़ा गया।

23 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

23 जनवरी का इतिहास     23 फरवरी का इतिहास 

23 मार्च का इतिहास         23 अप्रैल का इतिहास  

23 मई का इतिहास          23 जून का इतिहास  

23 जुलाई का इतिहास      23 अगस्त का इतिहास

23 सितम्बर का इतिहास   23 अक्टूबर का इतिहास  

23 नवम्बर का इतिहास    23 दिसम्बर का इतिहास