23 जून का इतिहास

23 जून ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 174वाँ (लीप ईयर में 175वाँ) दिन है,साल में अभी 191 दिन बाकी है।

23 जून को इंटरनेशनल टाइपराइटर डे,संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस , अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ स्थापना दिवस मनाया जाता है।

24 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

23 जून 1757 को प्लासी की लड़ाई में सिराजुदौला ने क्लाइव की नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना पर हमला किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

23 जून 1761 को पानीपत की तीसरी लड़ाई हारने के बाद मराठा शासक पेशवा बालाजी बाजी राव का निधन हुआ।

23 जून 1810 को बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

23 जून 1834 को ब्रिटेन के दार्शनिक और साहित्यकार सैमुएल टाइलर कैलरिज का निधन हुआ।

23 जून 1868 को क्रिस्टोफर एल शोल्स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला।

23 जून 1888 को फेडरिक डगलस पहले अफ्रीकी अमेरिकी हुए जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया।

23 जून 1894 को बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना की गई।

23 जून 1912 को कंप्यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्टएनालिस्ट एलन ट्यूरिंग का जन्म हुआ।

23 जून 1930 को साइमन आयोग ने एक संघीय भारत और बर्मा के लंदन स्थित पृथक होने की सिफारिश की।

23 जून 1934 को भारतीय राजनेता वीरभद्र सिंह का जन्म हुआ।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

23 जून 1953 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर की जेल में निधन हुआ।

23 जून 1956 को जमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति चुने गए।

30 जून 1958 को अभिनेता मुकेश खन्ना का जन्म हुआ

23 जून 1960 को जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ।

23 जून 1964 को मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्म हुआ।

23 जून 1980 को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन का गुयाना में जन्म हुआ।

23 जून 1980 को इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

23 जून 1983 को पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन 'सॉलिडैरिटी' के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी

23 जून 1981 को पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित किया था और सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।

23 जून 1985 को एयर इंडिया का जम्बो यात्री विमान कनिष्का आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

22 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

23 जून 1991 को अफ्रीकी देश माल्दोवा ने आजादी की घोषणा की।

23 जून 1992 को न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

23 जून 1995 को वैज्ञानिक डाॅ: जोनास साल्क का निधन हुआ।

23 जून 1996 को शेख हसीना वाजेद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

23 जून 2009 को संयुक्त राज्य अमेरिका के अभिनेता एड मैकमोहन का निधन हुआ।

23 जून 2012 को एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।

23 जून 2015 को सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला जोशी का निधन हुआ।

23 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

23 जनवरी का इतिहास     23 फरवरी का इतिहास 

23 मार्च का इतिहास         23 अप्रैल का इतिहास  

23 मई का इतिहास          23 जून का इतिहास  

23 जुलाई का इतिहास      23 अगस्त का इतिहास

23 सितम्बर का इतिहास   23 अक्टूबर का इतिहास  

23 नवम्बर का इतिहास    23 दिसम्बर का इतिहास

संपादित कد