23 अगस्त का इतिहास

23 अगस्त ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 235वॉ (लीप ईयर में 236वॉ) दिन है, साल में अभी 130 दिन बाकी है।

23 अगस्त को दास व्यापार और इसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

24 अगस्त का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

23 अगस्त 1453 को जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापाखाने से बाइबिल की पहली प्रति छापी जो गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से प्रसिद्ध हुई।

23 अगस्त 1762 को फ़्रांस के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार आंद्रे शनीये का जन्म हुआ।

 23 अगस्त 1821 को मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की।

23 अगस्त 1839 को ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया।

23 अगस्त 1866 को प्राग का ऐतिहसिक समझौता हुआ।

23 अगस्त 1872 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म हुआ।


23 अगस्त 1914 को जापान ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।

23 अगस्त 1922 को तुर्की ने एफ्योन में ग्रीक ताकतों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले आरंभ कीए।

23 अगस्त 1922 को स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह हुआ।

23 अगस्त 1923 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म हुआ।

अगस्त में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

23 अगस्त 1936 को नाज़ी जर्मनी और सोवियत संघ के मध्य अतिक्रमण न करने का एक समझौता हुआ।

23 अगस्त 1939 को तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।

23 अगस्त 1942 को स्टलिन्ग्रेड युद्ध की सबसे भयावह लड़ाई सोवियत संघ और जर्मनी के मध्य हुई।

23 अगस्त 1944 को भारतीय फिल्मों की मशहूर हिरोइन सायरा बानो का जन्म हुआ।

23 अगस्त 1947 को युनान के राष्ट्रपति दिमित्रियो मैक्सिमोज ने त्यागपत्र दे दिया।

23 अगस्त 1947 को वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने।

23 अगस्त 1960 को विश्व का सबसे बड़ा मेंढ़क (3.3 किलो) पकड़ा गया।

23 अगस्त 1975 को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन का निधन हुआ।

23 अगस्त 1976 को चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत हुई।

23 अगस्त 1979 को ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला।

23 अगस्त 1979 को कुर्द नागरिकों ने इराकी सीमा क्षेत्र में मौजूद सैनिकों को खदेड़ दिया।

22 अगस्त का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

23 अगस्त 1990 को आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

23 अगस्त 1990 को पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एकजुट होने की घोषणा की गई।

23 अगस्त 1990 को इराक के सरकारी टेलीविजन पर सद्दाम हुसैन के पश्चिम बंदियों के साथ दिखाए जाने के कारण काफी बवाल हुआ।

23 अगस्त 1994 को भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा का निधन हुआ।

23 अगस्त 1997 को सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द कर दिया गया।

23 अगस्त 1999 को इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता दोबारा प्रारम्भ हुआ।

23 अगस्त 2001 को पूनिया हत्याकान्ड की धटना धटी  जिसमें भारतीय राजनेता रेलू राम पूनिया और उनके परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक हत्या हुई थी।

23 अगस्त 2002 को संयुक्त राज्य अमरीका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण रोका।

23 अगस्त 2002 को इटली ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास बन्द करने की धमकी दी।

23 अगस्त 2003 को ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये।

23 अगस्त 2003 को  पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने घोषित किया कि पाकिस्तान न्यूनतम सुरक्षात्मक हथियार क़ायम रखेगा।

23 अगस्त 2004 को अमेरिका के जस्टिन गैटलिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर पृथ्वी के सबसे तेज धावक बने।

23 अगस्त 2004 को चिली के निकोलस मासु ने अमेरिका के मार्डी फ़िश को हराकर ओलम्पिक पुरुष एकल टेनिस का स्वर्ण पदक जीत लिया।

23 अगस्त 2006 को ऑस्ट्रिया की नताशा काम्पुश आठ साल बाद वोल्फगांग प्रिकलोपिल के बंधन से भागने में सफल रही।

23 अगस्त 2007 को यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं।
23 अगस्त 2007 को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज शरीफ़ को स्वदेश वापसी की अनुमति दी।

23 अगस्त 2008 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

23 अगस्त 2008 को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश महिला आयोग में 16 सदस्यों को नामित किया गया।

23 अगस्त 2011 को चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया।

23 अगस्त 2012 को राजस्थान में भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हुई।

23 अगस्त 2013 को लेबनान के त्रिपोली में मस्जिद पर हुये हमले में 50 लोग मारे गए।

23 अगस्त 2018 को श्री लाल जी टंडन को बिहार के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया।