23 फ़रवरी का इतिहास



23 फ़रवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 54वॉ दिन है,साल में अभी 311 (लीप ईयर में 312) दिन बाकी है।

24 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

23 फ़रवरी 1468 को छपाई की मशीन का आविष्कार करने वाले यूहेन गोटेनबर्ग का निधन हुआ।

23 फ़रवरी 1886 को अमेरिका के रसायनशास्त्री और आविष्कारक मार्टिन हेल ने अलम्यूनियम की खोज की।

23 फ़रवरी 1940 को रूसी सेनाओं ने यूनान के समीप स्थित लासी द्वीप पर कब्जा किया।

23 फ़रवरी 1947 को दुनिया को मानक में पिरोने वाले अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन की स्थापना हुई।

23 फ़रवरी 1952 को कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित किया गया।

23 फ़रवरी 1954 को भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म हुआ।

23 फ़रवरी 1958 को अर्जेंटीना के महान फार्मूला वन चालक खुआन मानुएल फांगियो का दो आदमियों ने अपहरण कर लिया।

23 फ़रवरी 1969 को ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा का निधन हुआ।

23 फ़रवरी 1969 को भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मधुबाला का निधन हुआ।

23 फ़रवरी 1969 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म हुआ।

फ़रवरी में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

23 फ़रवरी 1970 को गयाना देश गणराज्य बना और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।

23 फ़रवरी 1981 को स्पेन में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी, जब दक्षिणपंथी सेना ने प्रशासन का तख़्तापलट कर दिया।

23 फ़रवरी 1982 को भारतीय राजनेता कर्ण सिंह का जन्म हुआ।

23 फ़रवरी 1983 को भारतीय/अमेरिकन हास्य अभिनेता अज़ीज़ अंसारी का जन्म हुआ ।

23 फ़रवरी 1990 को साहित्य जगत् में उपन्यासकार के रूप में सर्वाधिक ख्याति प्राप्त अमृतलाल नागर का निधन हुआ।

23 फ़रवरी 1998 को जैविक एवं रासायनिक हथियारों की जांच को लेकर हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए सं.रा. महासचिव कोफी अन्नान व इराकी उपप्रधानमंत्री तारिक अजीज के बीच ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न हुआ।

23 फ़रवरी 2001 को अमेरिकी सीनेट द्वारा सीटीबीटी खारिज की गई और प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली जारी रखने की घोषणा की गई।

23 फ़रवरी 2003 को कनाडा के डेविसन ने विश्वकप का सबसे तेज़ शतक लगाकर 1983 में बनाये गये कपिलदेव के रिकार्ड को तोड़ा।

23 फ़रवरी 2005 को अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे।

23 फ़रवरी 2006 को ईराक में जातीय हिंसा में 159 लोग मारे गए।

22 फ़रवरी का इतिहास

23 फ़रवरी 2007 को पाकिस्तान ने शाहीन-2 मीसाईल का परीक्षण किया।

23 फ़रवरी 2008 को 10 साल बाद चुनार सीमेण्ट फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हुआ।

23 फ़रवरी 2008 को रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने जेट ट्रेनर हॉक विमान को देश के बेड़े में शामिल करने की औपचारिक घोशणा की।

23 फ़रवरी 2009 को भारतीय तीरंदाज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी चैम्पियनशिप में टीम स्पर्धा में तीन रजत पदक जीते।

23 फ़रवरी 2010 को भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान कर दी गई।

23 फ़रवरी 2014 को रूस के सोच्चि शहर में 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल का समापन हुआ।