16 फ़रवरी का इतिहास

16 फ़रवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 47वॉ दिन है, साल में अभी 318 (लीप ईयर में 319) दिन बाकी है।


फ़रवरी में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें !


16 फ़रवरी 1745 को मराठा सामाज्य के चौथे थोरले माधवराव पेशवा का जन्म हुआ।

16 फ़रवरी 1769 कोकलकत्ता (अब कोलकाता) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।

16 फ़रवरी 1822 को भारत विद्या से संबंधित विषयों के प्रख्यात विद्वान राजेन्द्रलाल मित्रा का जन्म हुआ।

16 फ़रवरी 1896 को हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म हुआ।

16 फ़रवरी 1901 को भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, विद्वान और न्यायविद् महादेव गोविन्द रानाडे का निधन हुआ।

16 फ़रवरी 1914 को लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहले विमान ने उड़ान भरी।

16 फ़रवरी 1918 को लुथियाना ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया।

16 फ़रवरी 1937 को अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक एवं कला समालोचक गुलाम मोहम्मद शेख़ का जन्म हुआ।

16 फ़रवरी 1938 को प्रख्यात बंगाली साहित्यकार शरतचंद्र चटोपाध्याय का निधन हुआ।

16 फ़रवरी 1944 को हिन्दी सिनेमा के पितामाह दादा साहब फाल्के का नासिक में 74 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

16 फ़रवरी 1946 को पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ के प्रतिनिधि ने वीटो अधिकार का प्रयोग किया।

15 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 फ़रवरी 1959 को क्यूबा में क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो क्यूबा के इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधान मंत्री बने, महज़ 32 साल की उम्र में क्यूबा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कास्त्रो 1965 में देश के राष्ट्रपति बने।

16 फ़रवरी 1966 को भारत के शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी साधु वासवानी का निधन हुआ।

16 फ़रवरी 1969 को मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया।

16 फ़रवरी 1978 भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र का जन्म हुआ।

16 फ़रवरी 1982 को काेलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में पहली बार जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

16 फ़रवरी 1986 को मेरिओ सोरेस पुर्तग़ाल के प्रथम असैनिक राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ।

16 फ़रवरी 1987 को पनडुब्बी से पनडुब्बी पर मार करने की क्षमता वाले मिसाइल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

16 फ़रवरी 1990 को सैम नुजोमा नामीबिया के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ।

16 फ़रवरी 1994 को इंडोनेशिया के सुमात्रा में 6.5 तीव्रता के भूकंप के भीषण झटकों से 200 लोगों की मौत हुई ।

16 फ़रवरी 2001 को अमेरिकी व ब्रिटिश विमानों का इराक पर हमला किया गया ।

16 फ़रवरी 2003 को विश्व की पहली क्लोन भेंड़ डोली को दया मृत्यु दी गई।

16 फ़रवरी 2004 को इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच वार्ता प्रारम्भ की गई ।


16 फ़रवरी 2008 को मध्य प्रदेश शासन द्वारा पार्श्व गायक नितिन मुकेश को लता मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया।

16 फ़रवरी 2008 को टाटा मोटर्स ने सेना के लिए लाइट स्पेशिएस्टि ह्वीकल नाम से एक वाहन उतारा।

16 फ़रवरी 2008 को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने राज्य में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' का शुभारम्भ किया।

16 फ़रवरी 2008 को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

16 फ़रवरी 2009 को कार्यवाहक वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2009-10 का अंतरिम बजट पेश किया।

17 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 फ़रवरी 2005 को क्योटो संधि दुनिया के कई प्रमुख देशों के राज़ी होने के सात साल बाद अस्तित्व में आई।

16 फ़रवरी 2010 को हिन्दी के प्रसिद्ध कवि कैलाश वाजपेयी, मैथिली के दिवंगत कथाकार मनमोहन झा तथा अंग्रेज़ी के लेखक बद्रीनाथ चतुर्वेदी समेत 23 लोगों को वर्ष 2009 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुजराती के लेखक शिरीष जे. पंचाल ने यह पुरस्कार लेने से मना कर दिया। राज्यसभा संसद एवं प्रसिद्ध हिन्दी अनुवादक वाई. लक्ष्मीप्रसाद को तेलुगु साहित्य के लिये यह पुरस्कार दिया गया।

16 फ़रवरी 2010 को शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वरिष्ठ फ़िल्म अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू और नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति तथा कर्नाटक संगीत के तीन प्रसिद्ध व्यक्तियों कुल छः व्यक्तियों को उनके संगीत नाटक और नृत्य में योगदान के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी फ़ैलो (अकादमी रत्न) प्रदान करने की घोषणा की गई।

16 फ़रवरी 2013 को पाकिस्तान के हजारा कस्बे  में स्थित एक बाज़ार में हुए बम विस्फोट में 84 लोग मारे गए और 190 घायल हुए।

16 फ़रवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में विश्‍व सतत विकास सम्‍मेलन का उद्घाटन किया ।

16 फ़रवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका में सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस-एएनसी पार्टी के प्रमुख सिरिल रामाफोसा को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई।

18 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

19 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

20 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

21 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

16 जनवरी का इतिहास    16 फरवरी का इतिहास

16 मार्च का इतिहास        16 अप्रैल का इतिहास

16 मई का इतिहास          16 जून का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास      16 अगस्त का इतिहास 

16 सितम्बर का इतिहास   16 अक्टूबर का इतिहास

16 नवम्बर का इतिहास    16 दिसम्बर का इतिहास