16 अप्रैल का इतिहास

16 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 106वॉ (लीप ईयर में 107वॉदिन है, साल में अभी 259 दिन बाकी है।


16 अप्रैल 1848 को तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली, कंदुकूरी वीरेशलिंगम का जन्म हुआ।

17 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

16 अप्रैल 1853 को भारत की पहली रेल बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन से ठाणे के बीच चली। इस ट्रेन की 14 बोगियों में 400 यात्रियों ने सवारी की।

16 अप्रैल 1889 को सबको हसेने वाले चार्ली चैप्लिन का जन्म हुआ।

16 अप्रैल 1900 को अमेरिकी डाक कार्यालय ने पोस्टेज स्टांप की किताब जारी की।

16 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने को गांधी जी ने उपवास की घोषणा की।

16 अप्रैल 1922 को जर्मनी-रूस के बीच इटली में एक समझौता हुआ जिसे Treaty of Rapallo कहा जाता है।

16 अप्रैल 1922 को रपैलो की संधि हुई।

16 अप्रैल 1922 को अंग्रेजी उपन्यासकार किंग्सले आमिष का जन्म हुआ।

16 अप्रैल 1922 को बेल्जियम के प्रधानमंत्री लियो टिंडिमंस का जन्म हुआ।

16 अप्रैल 1924 को अमेरिकी मीडिया कंपनी मेट्रो गोल्डवीन मेयर (MGM) लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थापित की गई।

16 अप्रैल 1925 को बुलगारिया के सोफिया शहर स्थित चर्च पर हुए हमले में 150 लोगों की मौत हुई।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

16 अप्रैल 1934 को भारतीय राजनीतिज्ञ तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का जन्म हुआ।

16 अप्रैल 1945 को सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मनी का रिफ्यूजी जहाज डूबा। जिसमें 7000 लोगों की मौत हुई।

16 अप्रैल 1945 को रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की।

16 अप्रैल 1951 को प्रसिद्ध बांग्ला लेखक अद्वैत मल्लबर्मन का निधन हुआ।

16 अप्रैल 1961 को प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का निधन हुआ।

16 अप्रैल 1964 को ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' के लिए 12 लोगों को 307 साल की सजा सुनाई गई।

16 अप्रैल 1966 को भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस का निधन हुआ।

16 अप्रैल 1970 को यूरोपीय देश फ्रांस में बर्फीले तूफान से 70 लोगों की मौत हुई।

16 अप्रैल 1972 को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपोलो 16 का फ्लोरिडा से सफल परीक्षण किया।

15 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

16 अप्रैल 1978 को ओडिशा में आए चक्रवती तूफान आने 180 लोगों की मौत हो गई।

16 अप्रैल 1978  को भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता का निधन हुआ।

16 अप्रैल 1980 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

16 अप्रैल 2008 को लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ।

16 अप्रैल 1992 को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने इस्तीफा दिया।

16 अप्रैल 2002 को दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 120 लोग मरे।

16 अप्रैल 2011 को महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर भवानी सिंह का निधन हुआ।

16 अप्रैल 2012 को सीरिया के संघर्ष में 55 लोगों की मौत हो गई।

16 अप्रैल 2013 को ईरान में भूकंप से 37 लोगों की मौत हुई।

16 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

16 जनवरी का इतिहास    16 फरवरी का इतिहास

16 मार्च का इतिहास        16 अप्रैल का इतिहास

16 मई का इतिहास          16 जून का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास      16 अगस्त का इतिहास 

16 सितम्बर का इतिहास   16 अक्टूबर का इतिहास

16 नवम्बर का इतिहास    16 दिसम्बर का इतिहास