04 अप्रॅल का इतिहास

नमस्ते !

04 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 94वॉ  दिन है,साल मे अभी 271 दिन बाकी है।

05 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

04 अप्रैल 1722 को जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की।

04 अप्रैल 1818 को अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज में '13 लाल और सफ़ेद स्ट्रिप्स तथा 20 सितारे' शामिल करने को मंजूरी दी।

04 अप्रैल 1889 को हिंदी जगत के कवि ,लेखक ,पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ।

04 अप्रैल 1905 को कांगरा घाटी में आए भूकंप में 20,000 लोगों की जाने गईं।

04 अप्रैल 1916 को अमेरिकन सीनेट ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लेने को मंजूरी दी।

04 अप्रैल 1922 को अमेरिकी संगीतकार एलमर बर्नस्टाइन का जन्म हुआ।

04 अप्रैल 1949 को उत्तरी अटलांटिक सैन्य संगठन (NATO) की स्थापना हुई जो शीतयुद्ध के शुरुआती दौर का नतीजा थी।

04 अप्रैल 1949 को भारतीय अभिनेत्री परवीन बॉबी का जन्म हुआ।

04 अप्रैल 1968 को अमेरिका के मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग की हत्या कर दी गई।

04 अप्रैल 1972 को भारतीय अभिनेत्री एवं फैशन मॉडल लीसा रे का जन्म हुआ।

04 अप्रैल 1975 को बिल गेट्स और पॉल एलन के बीच हुए समझौते के फलस्वरूप माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना हुई।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

04 अप्रैल 1976 को भारतीय अभिनेत्री सिमरन का जन्म हुआ।

04 अप्रैल 1979 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी दी गई।

04 अप्रैल 1987 को साहित्यकार अज्ञेय ,सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन का निधन हुआ ।04 अप्रैल 2004 को भारत-नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा पर माओवादियों ने 18 भारतीय तेल टैंकरों में आग लगाईं।

04 अप्रॅल 1994 को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा तिब्बती बालक उग्येन थिनली दोरजी को नये कर्मापा के रूप में घोषणा की।

04 अप्रॅल 1997 को क्रयशक्ति की क्षमता की दृष्टि से विश्व बैंक ने भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश घोषित किया।

04 अप्रॅल 2001 को चीन ने अमेरिकी विमान व चालक दल लौटाने से इन्कार किया।

04 अप्रॅल 2004 को भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर माओवादियों ने 18 भारतीय तेल टैंकरों में आग लगाई।

04 अप्रैल 2006 को ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर नये आरोप लगे।

04 अप्रैल 2010 को बगदाद में ईरान और मिस्र के दूतावासों को निशाना बनाकर किए गए तीन फिदायीन कार बम विस्फोटों में 38 लोग मारे गए तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।

04 अप्रैल 2011 को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में नूरसुल्तान नजरबायेव लगातार तीसरी बार विजयी हुए।

03 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

04 अप्रैल 2011 को यमन की राजधानी सना तथा तैज शहर में उमड़े प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई।

04 अप्रैल 2011 को अमरीका में एक पादरी द्वारा कुरान जलाए जाने की घटना के विरोध में अफगानिस्तान में भड़की हिंसा में सप्ताह भर में सौ लोगों से अधिक की मृत्यु हो गई।

04 अप्रैल 2018 को 21वें राष्‍ट्रमण्‍डल खेल का उद्घाटन समारोह ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में शुरू हुआ।