03 अप्रैल का इतिहास

03 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 93वॉ (लीप ईयर में 94वॉ) दिन है, साल मे अभी 272 दिन बाकी है।

04 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

03 अप्रैल 1680 को मराठा शासक शिवाजी का महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में निधन हुआ।

03 अप्रैल 1856 को यूनान के रोडोस द्वीप समूह में चर्च में हुए बेम विस्फोट में लगभग 4000 लोगों की मौत हुई।

03 अप्रैल 1903 को समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी कमलादेवी चट्टोपाध्याय का जन्म कर्नाटक के मैंगलोर जिले में हुआ।

03 अप्रैल 1914 को भारत के प्रथम फील्ड मार्शल एस. एच. एफ. जे मानेकशॉ का जन्म अमृतसर में जन्म हुआ।

03 अप्रैल 1933 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार विमान ने उड़ान भरी।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

03 अप्रैल 1942 को जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अमरीका पर आखिरी दौर की सैन्य कार्यवाई शुरू की।

03 अप्रैल 1949 को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने उत्तरी अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर किए।

03 अप्रैल 1962 को भारत की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा का जन्म हुआ।

03 अप्रैल 1999 को भारत ने अपने पहले वैश्विक दूरसंचार उपग्रह इनसैट 1ई का प्रक्षेपण किया।

03 अप्रैल 2000 को ब्रिटेन में एक विवादास्पद नियम लागू किया गया, जिसमें यह कहा गया कि ब्रिटेन में शरण लेने वालों को कपड़े और खाने की चीजें खरीदने के लिए सरकार से कूपन खरीदने होंगे।

02 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

03 अप्रैल 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत यात्रा पर पहुँचे।

03 अप्रैल 2006 को नेपाल में माओवादियों ने संघर्षविराम की घोषणा की।

03 अप्रैल 2007 को नई दिल्ली में 14वां सार्क सम्मेलन शुरू हुआ।

03 अप्रैल 2008 को भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2008 से अलंकृत किया गया।

03 अप्रैल 2010 को एप्पल का पहला आईपेड मार्केट में आया।

03 अप्रैल 2012 को रूस की राजधानी मास्को में भीषण आग में 17 प्रवासी श्रमिकों की मौत हुई।

03 अप्रैल 2013 को अर्जेंटीना में आयी भीषण बाढ़ से 50 से अधिक लोगों की मौत हुई।

03 अप्रैल 2016 वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप 2016 का ख़िताब जीता।

03 अप्रैल 2018 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेडागास्‍कर से लाये गए बाओबाब के पौधे को राष्‍ट्रपति भवन के उद्यान में लगाया।

03 अप्रैल 2018 को अंडमान निकोबार द्वीप को निर्धारित समय से पहले खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया।

03 अप्रैल 2018 से दिल्ली में भारत स्टेज बीएस-6 ईंधन उपलब्ध हो गाया।

03 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें