03 दिसम्बर का इतिहास

03 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 337 वॉ दिन है,साल में अभी 28 दिन बाकी है।

03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस मनाया जाता है।

03 और 04 दिसम्बर को भोपाल गैस त्रासदी दिवस के रूप में याद किया जाता है।

03 दिसम्बर 1790 को लार्ड कार्नवालिस ने आपराधिक मामलों में न्याय की ताकत मुशिर्दाबाद के नवाब से छीन कर अपने हाथ में कर ली और सदर निजामत अदालत को कोलकाता स्थानंतरित कर दिया गया।

03 दिसम्बर 1793 को बाजी राव द्वितीय को मराठा साम्राज्य का पेशवा बनाया गया। वे मराठा साम्राज्य के अंतिम पेशवा थे।

03 दिसम्बर 1828 को एंड्रयू जैक्सन अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति चुने गए।

03 दिसम्बर 1829 को वायसराय लार्ड विलियम बेंटिक ने भारत में सती प्रथा पर रोक लगायी।

03 दिसम्बर 1860 को मारगाओ निवासी अगस्टिनो लोउरेंको ने पेरिस से रसायन शा में डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की। संभवतः वे प्रथम भारतीय थे, जिन्होंने विदेश से अपनी डाक्टरेट की डिग्री पूरी की थी।

03 दिसम्बर 1882 को भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1884 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद, भारत के प्रथम राष्ट्रपति का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1888 को  प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार रमेश चन्द्र मजूमदार का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1943 को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति फेंकलिन डी रूजवेल्ट, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और तुर्की के राष्ट्रपति इस्मत इनोनु द्वितीय काईरो सम्मेलन में मिले।

03 दिसम्बर 1957 को  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय रहे जनकवि रमाशंकर यादव 'विद्रोही' का निधन हो गया ।

03 दिसम्बर 1959 को भारत और नेपाल ने गंडक सिंचाई और विद्युत परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर किये।

03 दिसम्बर 1967 को भारत का पहला रॉकेट रोहिणी आर एच 75 को थुम्बा से प्रक्षेपित किया गया।

03 दिसम्बर 1972 को होन्डुरान के सेना जनरल ओस्वाल्डो लोपेज अरेलानो ने राष्ट्रपति रमोन क्रुज का तख्ता पलट किया।

03 दिसम्बर 1974 को एक हालैंड (डच) यात्री विमान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी 191 यात्रियों की मौत हो गई।

03 दिसम्बर 1975 को लाओस गणराज्य घोषित किया गया ।

03 दिसम्बर 1977 को जीन बेडेल बोकासा ने स्वयं को मध्य अफ्रीकी साम्राज्य का सम्राट घोषित किया।

03 दिसम्बर 1979 को भारत के ख्याति प्राप्त हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का निधन हुआ ।

03 दिसम्बर 1980 को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री फ्रांसिसको साकाल्नरो की लिस्बन में विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

03 दिसम्बर 1982 को टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला मिताली राज का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1889 को स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1903 को हिन्दी के यशस्वी कथाकार और निबन्ध लेखक यशपाल का जन्म हुआ ।

03 दिसम्बर 1913 को हिन्दी साहित्य के अध्ययनशील एवं मननशील रचनाकार शिवनारायण श्रीवास्तव का जन्म हुआ।

03 दिसम्बर 1994 को ताइवान में पहला स्वतंत्र स्थानीय चुनाव सम्पन्न हुआ ।

03 दिसम्बर 1999 को चेचेन्या के छापामारों ने 250 रूसी सैनिकों को मार गिराया।

03 दिसम्बर 1999 को विश्व प्रसिद्ध गिटार वादक चार्ली ली बर्ड का निधन हुआ ।

03 दिसम्बर 2000 को विसिट फ़ॉक्स मैक्सिको के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ।

03 दिसम्बर 2000 को आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में हराकर लगातार 12 टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड बनाया।

03 दिसम्बर 2001 को गाजा पर इस्रायल के हमले में यासर अराफात के हैलीकॉप्टर नष्ट हुए

03 दिसम्बर 2002 को यूएनईपी ने भारत समेत सात उष्णकटिबंधीय देशों में जैव विविधता के अध्ययन के लिए 2 करोड़ 60 लाख डालर जारी किया।

03 दिसम्बर 2004 को पुर्तग़ाल के सर्वोच्च न्यायालय में मोनिका की अर्जी खारिज की।

03 दिसम्बर 2004 को ईराक में पुलिस थानों पर हुए हमले में 30 लोगों की मौत हुई ।

03 दिसम्बर 2008  मुंबई में हुई 23 नवंबर की आतंकवादी घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री विलासराव देशमुख ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

03 दिसम्बर 2011 को फ़िल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का निधन हुआ ।

03 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें