11 दिसम्बर का इतिहास

11 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 345 वॉ दिन है, साल में अभी 20 दिन बाकी है।

11 दिसम्बर को हर साल यूनीसेफ़ दिवस (विश्व बालकोष दिवस) मनाया जाता है।

08 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक हर साल अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह और हवाई सुरक्षा दिवस (सप्ताह)
मनाया जाता है।

11 दिसम्बर 1687 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास (भारत) में नगरनिगम बनाया।

11 दिसम्बर 1882 को तमिल कवि सुब्रह्मण्य भारती का जन्म हुआ ।

11 दिसम्बर 1922 को हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म हुआ ।

11 दिसम्बर 1931 को धार्मिक आन्दोलकर्ता ओशो रजनीश का जन्म हुआ  ।

11 दिसम्बर 1935 को भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का जन्म हुआ ।

11 दिसम्बर 1938 को अपने समय में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध वकील और प्रसिद्ध सार्वजनिक कार्यकर्ता जगत नारायण मुल्ला का निधन हुआ ।

11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

11 दिसम्बर 1949 को प्रसिद्ध दार्शनिक कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य का निधन हुआ ।

11 दिसम्बर 1969 को शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का जन्म हुआ ।

11 दिसम्बर 1976 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा युनिसेफ की स्थापना की गई।

11 दिसम्बर 1983 को बँगला देश के मुख्य मार्शल लॉ प्रशासक मोहम्मद इर्शाद ने स्वयं को राष्ट्रपति घोषित किया।

11 दिसम्बर 1997 को ग्रीन हाउस गैसों में कमी लाने के लिए क्योटो संधी पर हस्ताक्षर किए गए।

11 दिसम्बर 1998 को प्रसिद्ध कवि और गीतकार कवि प्रदीप का निधन हुआ ।

11 दिसम्बर 1998 को 23वें काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तमिल फ़िल्म 'टेररिस्ट' सर्वश्रेष्ठ भूमिका के लिए आयशा धारकर को ज्यूरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया।

11 दिसम्बर 2001 को चीन को विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश मिला।

11 दिसम्बर 2002 को स्पेन के नौसैनिकों ने अरब सागर में उत्तर कोरिया के स्कड मिसाइलें लदी एक जहाज़ को पकड़ा।

11 दिसम्बर 2003 को मेरिदा में पहले भ्रष्टाचार निरोधक समझौते पर 73 देशों ने हस्ताक्षर किये।

11 दिसम्बर 2004 को कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री एम. एस. सुब्बालक्ष्मी का निधन हो गया ।

11 दिसम्बर 2007 को उत्तर व दक्षिण कोरिया के मध्य 50 वर्ष बाद रेल सेवा पुन: प्रारम्भ हुई ।

11 दिसम्बर 2012 को भारत रत्न सम्मानित प्रसिद्ध सितार वादक रवि शंकर का निधन हुआ ।

11 दिसम्बर 2014 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में रखकर की जिसकी स्वीकृति संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को दे दी।

11 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

11 जनवरी का इतिहास    11 फरवरी का इतिहास

11 मार्च का इतिहास        11 अप्रैल का इतिहास

11 मई का इतिहास          11 जून का इतिहास

11 जुलाई का इतिहास      11 अगस्त का इतिहास

11 सितम्बर का इतिहास   11 अक्टूबर का इतिहास

11 नवम्बर का इतिहास    11 दिसबर का इतिहास