20 दिसम्बर का इतिहास

20 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार का 354 वॉ दिन है साल में अभी 11 दिन बाकी है।

20 दिसम्बर को हर साल अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है ।

20 दिसम्बर 1830 को ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रिया और रूस ने बेल्जियम को मान्यता प्रदान की।

20 दिसम्बर 1871 को भारत के प्रसिद्ध रसिद्ध राजनीतिज्ञ, नेता और न्यायविद गोकरननाथ मिश्र का जन्म हुआ ।

20 दिसम्बर 1876 को महान कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम' की रचना की।

20 दिसम्बर 1922 को अमेरिकी अभिनेत्री चैरिटा बोअर का जन्म हुआ ।

20 दिसम्बर 1923 को बेगर फैटरनिटि (संयुक्त राज्य अमेरिका के जेसुइट कॉलेज में स्थापित पहली सामाजिक बिरादरी) की 9 लोगों ने स्थापना की जो पोप से ऐसा करने की अनुमति हासिल कर चुके थे।

20 दिसम्बर 1935 को फ़िलिस्तीन के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता शैख़ इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम शहीद हुए।

20 दिसम्बर 1936 को प्रसिद्ध साहित्यकार रॉबिन शॉ का जन्म हुआ ।

20 दिसम्बर 1951 को ओमान और ब्रिटेन के बीच एक समझौते के बाद ओमान स्वतंत्र हुआ।

20 दिसम्बर 1955 को भारतीय गोल्फ संघ का गठन हुआ ।

20 दिसम्बर 1956 को अमेरिका मे रंग भेद के खिलाफ एफ्रो-अमेरिकी महिला रोजा पार्क्स की लड़ाई रंग लाई और सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बसों में होने वाले रंगभेद पर रोक लगाई जानी चाहिए।

20 दिसम्बर 1963 को जर्मनी में बर्लिन की दीवार को पहली बार पश्चिमी बर्लिनवासियों के लिए खोला गया।
20 दिसम्बर 1968 को भारत की आज़ादी के लिए संघर्षरत क्रांतिकारियों में से एक सोहन सिंह भकना का निधन हो गया।

20 दिसम्बर 1968 को अमरीका के उपन्यासकार जॉन इशटाइन बक का 66 वर्ष की आयु में निधन हुआ

20 दिसम्बर 1971 को भारत और पाकिस्तान युध्द के दौरान लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित शहीद हुए।

20 दिसम्बर 1971 को जरनल याह्या ख़ाँ द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया गया और जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने।

20 दिसम्बर 1985 को तिरूपति बालाजी मंदिर में भगवान वैंकटेश्वर को 5.2 करोड रूपये की कीमत वाला हीरा जड़ित मुकुट चढाया गया।

20 दिसम्बर 1991 को पॉल कीटिंग आस्ट्रेलिया के नये प्रधानमंत्री बने।

20 दिसम्बर 1998 को 13वें एशियाई खेलों का रंगारंग समापन हुआ ।

20 दिसम्बर 1998 को बिल क्लिंटन एवं कैनेथ स्टार को 'स्टार टाइम पत्रिका' ने 'मैन आफ़ दी इयर' घोषित किया।

20 दिसम्बर 1998 को चीन द्वारा इरीडियम आधारित दो संचार उपग्रह छोड़े गये।

20 दिसम्बर 1999 को अंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' हबल टेलीस्कोप की मरम्मत हेतु रवाना हुआ।

20 दिसम्बर 2002 को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया मुद्दे पर संयुक्त राज्य अमेरिका से सहयोग मांगा।

20 दिसम्बर 2007 को पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया।

20 दिसम्बर 2008 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जमा कर्ज़ पर ब्याज दरें घटाईं।

20 दिसम्बर 2008 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय चुनाव पर रोक लगी।

20 दिसम्बर 2008 को विश्व स्कूल खेलों की मेज़बानी भारत को मिली।

20 दिसम्बर 2010 को भारतीय सिनेमा की सुन्दर व प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक नलिनी जयवंत का निधन हो गया ।