04 जुलाई का इतिहास

04 जुलाई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 185वॉ (लीप ईयर में 186वॉ) दिन है, साल में अभी 180 दिन बाकी है।

04 जुलाई को स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस और अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

05 जुलाई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

04 जुलाई 1760 को मीर जाफर के बेटे मिरान की गंडक नदी के किनारे बिजली गिरने से मौत हुई।

04 जुलाई 1776 को अमरीका के 13 राज्यों के प्रतिनिधियों ने फिलाडेल्फिया नगर में देश की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। इसी लिए इस दिन को अमेरिका की आजादी के तौर पर जाना जाता है।

04 जुलाई 1789 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेशवा और निजाम के साथ टीपू सुल्तान के खिलाफ संधि की।

04 जुलाई 1827 को न्यूयॉर्क में दास प्रथा को समाप्त किया गया।

04 जुलाई 1838 को ब्रिटेन में फंसकर कोयला खान दुर्घटना में 26 बच्चों की मौत हुई।

04 जुलाई 1848 को फ्रांसवा शाटोब्रेयां नामक फ़्रांसीसी शायर का निधन हुआ।

04 जुलाई 1865 को मशहूर अंग्रेजी उपन्यास एलिस इन वंडरलैड का प्रकाशन हुआ।

04 जुलाई 1876 को अमेरिकी आजादी के सौ साल पूरे होने पर फ्रांस ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमरिका को तोहफे में दी।

04 जुलाई 1881 को सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन की शुरुआत हुई।

04 जुलाई 1886 को कनाडा की पहली अंतरमहाद्यीपीय ट्रेन ब्रिटिश कोलंबिया के पोर्ट मूडी पहुंची।

जुलाई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

04 जुलाई 1898 को भारत के भूतपूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का जन्म हुआ।

04 जुलाई 1902 को साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान स्वामी विवेकानन्द का निधन हुआ।

04 जुलाई 1914 को बर्दुन का युद्ध समाप्त हुआ।

04 जुलाई 1916 को अपने जमाने की मशहूर ग्लैमरस अदाकारा नसीम बानो का जन्म हुआ।

04 जुलाई 1934 को लियो जिलार्ड ने परमाणु बम के चेन रिएक्शन का पेटेंट कराया।

04 जुलाई 1946 को द्वीप समूह फिलीपीन को अमरिका से स्वतंत्रता मिली।

04 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ।

04 जुलाई 1963 को राष्ट्रीय ध्वज को डिजायन करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेकैय्या का निधन हुआ।

04 जुलाई 1996 को रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन पुन: चार वर्ष हेतु राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

04 जुलाई 1997 को अमेरिकी यान ‘सोजर्नर’ मंगल ग्रह पर पहुँचा।

03 जुलाई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

04 जुलाई 1998 को ब्रिटेन के एक पावरबोट ‘द केवल एंड वायरलेस एडवेंचर’ ने 74 दिन 20 घंटे व 38 मिनट में यात्रा पूरी करके सबसे शीघ्र विश्व भ्रमण का रिकार्ड तोड़ा।

04 जुलाई 2003 को पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में 44 मारे गए।

04 जुलाई 2005 को आस्ट्रेलिया में डाल्फ़िन की एक नई प्रजाति स्नबफ़िन खोजी गई।

04 जुलाई 2009 को संयुक्त राज्य अमेरिका के फुटबाल खिलाड़ी स्टीव मैकनयर का निधन हो गया।

03 जुलाई 2010 को परीक्षा पत्र में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप की वजह से आठ हमलावरों ने एक प्रोफ़ेसर पर हमला कर उनके हाथ काट दिए।

04 जुलाई 2011 को भारतीय लेखक बी॰एस॰एस॰ राव का निधन हो गया।

04 जुलाई 2013 को ग्रेट ब्रिटेन के गायक बर्नी नोलन का निधन हो गया।