02 जून का इतिहास

02 जून ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 153वाँ (लीप ईयर में 145वाँ) दिन है, साल में अभी 212 दिन बाकी है।

02 जून 1780 को कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में पार्लियामेंट पर हमला किया।

03 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

02 जून 1818 को ब्रिटिश सेना ने मराठा गठबंधन को मुंबई में हरा दिया।

02 जून 1851 को अमेरिका में पहली बार मैन प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया।

02 जून 1883 को पहली बार बेसबॉल खेल बिजली की रोशनी में फोर्ड वेयन इंडियाना में खेला गया।

02 जून 1896 को जी मार्कोनी ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई 1897 को स्वीकार कर लिया गया।

02 जून 1908 को माणिकटोला बम कांड के मामले में श्री अरविंदो को गिरफ्तार किया गया।

02 जून 1909 को एलफ्रेड डेकिन लगातार तीसरी बार आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए।

02 जून 1924 को अमेरिका के सभी मूल निवासियों को आधिकारिक रूप से अमेरिकी नागरिकता दी गई।

02 जून 1946 को इटली में राजतंत्र को खत्म कर गणतंत्र अपनाने के लिए जनमत संग्रह करवाया गया ।

02 जून 1947 को लार्ड लुई माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

02 जून 1953 को ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी हुई।

02 जून 1966 को अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चंद्रमा पर अंतरिक्षयान उतारा।

02 जून 1974 को अफ्रीकी देश माली में संविधान अंगीकार किया गया।

02 जून 1983 को अमेरिका के सिनसिनाटी में एयर कनाडा के डीसी-9 विमान में आग लगने से 23 लोगों की मौत हुई।

02 जून 1987 को बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म हुआ।

02 जून 1988 को बॉलीवुड के महान अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शौमेन राज कपूर का निधन हुआ।

02 जून 1994 को उत्तरी स्कॉटलैंड में चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 29 लोगों की मौत हुई।

02 जून 1996 को उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युध्दस्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना।

02 जून 1999 को भूटान ब्राडकास्टिंग सर्विस पहली बार देश में टेलीविजन ट्रांसमिशन लेकर आया।

02 जून 2004 को ऑस्ट्रेलिया मॉडल जेनिफर हॉकिन्स मिस यूनवर्स बनीं।

01 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

02 जून 2012 को मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को वर्ष 2011 में प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के मामले में दोषी पाये जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

02 जून 2014 को तेलंगाना आधिकारिक रूप से भारत का 29वां राज्य बना।

02 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

02 जनवरी का इतिहास     02 फरवरी का इतिहास

02 मार्च का इतिहास         02 अप्रैल का इतिहास

02 मई का इतिहास           02 जून का इतिहास

02 जुलाई का इतिहास      02 अगस्त का इतिहास

02 सितम्बर का इतिहास   02 अक्टूबर का इतिहास

02 नवम्बर का इतिहास     02 दिसम्बर का इतिहास ,