08 जून का इतिहास

08 जून ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 159वाँ (लीप ईयर में 160वाँ) दिन है साल में अभी 206 दिन बाकी है।
08 जून 1557 को इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

09 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

08 जून 1658 को औरंगजेब ने आगरा के क़िले पर कब्जा किया।

08 जून 1707 को बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।

08 जून 1786 को आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया।

08 जून 1809 को प्रसिद्ध अमरीकी लेखक थामेस पेन का निधन हुआ।

08 जून 1824 को नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।

08 जून 1830 को जर्मनी के आविष्कारक कैम्बर्ज़ ने माचिस बनाई।

08 जून 1855 को पुर्तगाल की राजधानी लिसबन, भीषण भूकम्प और उससे लगने वाली आग के कारण पूरी तरह तबाह हो गया।

08 जून 1936 को भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग्स सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया।

08 जून 1937 को अमेरिका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।

08 जून 1940 को 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई।

08 जून 1948 को भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बिच हवाई सेवा शुरू की।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

08 जून 1949 को स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।

08 जून 1955 को अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई।

08 जून 1963 को अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी।

08 जून 1970 को जॉर्डन के शाह हुसैन पर गोलियां चलाई गईं, हालाँकि शाह हुसैन इस हमले में बच गए ।

08 जून 1982 को ब्राजीली विमान बी-727 दुर्घटनाग्रस्त होने से 135 लोगों की मौत हुई।

08 जून 1983 को मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी ने विपक्षी लेबर पार्टी की 209 सीटों के मुक़ाबले 397 सीटें ले कर दूसरी बार बहुमत हासिल किया।

08 जून 1992 को ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाद ने इस अवैध शासन को मज़बूत बनाने के लिए विदेश में एक अन्य फिलिस्तीनी अधिकारी की हत्या कर दी।

08 जून 1992 को ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे  मनाया गया।

07 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

08 जून 1997 को पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल खिताब जीतकर इतिहास बनाया।

08 जून 1999 को फ़्रांस की पुलिस ने घोषणा की कि प्राप्त प्रमाणों और साक्ष्यों के अनुसार ज़ायोनी शासन ने ही आतिफ बेसीसो की हत्या का षड़यंत्र रचा था और फिर इस षड़यंत्र को व्यवहारिक बनाया था

08 जून 2002 को आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ के विरुद्ध फिलिपीन के राष्ट्रपति ने अभियान शुरू करने का आदेश दिया।

08 जून 2004 को भारत सहित दुनिया के कई देशों में 122 वर्ष के बाद शुक्र पारगमन का अद्भुत नजारा फिर देखा गया।

08 जून 2006 को अलकायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी हवाई हमले में इराक में मारा गया।

08 जून 2009 को मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक ,कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन हो गया।

08 जून 2014 को रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।

08 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

08 जनवरी का इतिहास     08 फरवरी का इतिहास

08 मार्च का इतिहास         08 अप्रैल का इतिहास

08 मई का इतिहास          08 जून का इतिहास

08 जुलाई का इतिहास      08 अगस्त का इतिहास

08 सितम्बर का इतिहास   08 अक्टूबर का इतिहास

08 नवम्बर का इतिहास    08 दिसम्बर का इतिहास