18 जून का इतिहास

18 जून ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 169वाँ (लीप ईयर में 170 वाँ) दिन है, साल में अभी 196 दिन बाकी है।

18 जून को गोवा क्रांति दिवस और अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता है।

19 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

18 जून 1576 को महाराणा प्रताप और मुगल शासक अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ।

18 जून 1812 को अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ।

18 जून 1815 को वाटरलू की जंग में नेपोलियन की सेना ने ब्रिटेन को हराया।

18 जून 1817 को लंदन स्थित टेम्स नदी पर बना वाटरलू ब्रिज खोला गया।

18 जून 1837 को स्पेन ने नया संविधान अपनाया।

18 जून 1858 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेज सेना के साथ लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुईं।

18 जून 1941 को तुर्की ने नाजी जर्मनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया।

18 जून 1946 को डॉ़ राममनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन से आजादी के लिए पहला सत्याग्रह आंदाेलन शुरू हुआ।

18 जून 1956 को हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

18 जून 1972 को ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज का जहाज खुले मैदान में गिरा।

18 जून 1979 को अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ।

18 जून 1980 को शकुंतला देवी ने दो 13 डिजिट के नंबरों का गुणा किया और 28 सेकंड्स में सही उत्तर दे दिया।

18 जून 1987 को एम. एस. स्वामीनाथन को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार मिला।

18 जून 1987 को इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का बर्मिंघम में जन्म हुआ।

18 जून 1999 को लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

18 जून 2003 को गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया।

18 जून 2004 को चाड के सैनिकों ने 69 सूडानी मिलिशियाई को मार गिराया।

18 जून 2009 को नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा।

17 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

18 जून 2010 को पुर्तगाली लेखक जोस सरमागो का निधन हुआ।

18 जून 2013 को इराक की राजधानी बगदाद में दो आत्मघाती हमलों में 31 लोग मारे गए और 60 घायल हुए।

18 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

18 जनवरी का इतिहास   18 फरवरी का इतिहास  

18 मार्च का इतिहास       18 अप्रैल का इतिहास   

18 मई का इतिहास         18 जून का इतिहास  

18 जुलाई का इतिहास     18 अगस्त का इतिहास

18 सितम्बर का इतिहास  18 अक्टूबर का इतिहास 

18 नवम्बर का इतिहास    18 दिसम्बर का इतिहास