08 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

08 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 312 वॉ  दिन है, साल मे अभी 53 दिन बाकी है।

08 नवम्बर 1661 को सिख धर्मगुरु हर राय का निधन हुआ।

08 नवम्बर 1895 बिजली के साथ प्रयोग करते समय विल्हेम रान्टगन ने एक्स रे की खोज की।

08 नवम्बर 1920 को भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का जन्म हुआ।

08 नवम्बर 1929 को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ ।

08 नवम्बर 1933 को मंदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलीन रूजवेल्ट ने 40 लाख लोगों का रोजगार देने के लिए सिविल वर्क्स एडमिनिस्ट्रेशन का गठन किया।

08 नवम्बर 1959 को प्रसिद्ध साहित्यकार, लोचन प्रसाद पाण्डेय का निधन हो गया।

08 नवम्बर 1960 जॉन एफ केनेडी संघर्षपूर्ण मुकाबले में रिचर्ड निकसन को बहुत कम अंतर से हरा कर अमेरिका के 35 वें राष्ट्रपति बने।

08 नवम्बर 1977 को दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का निधन हो गया ।

08 नवम्बर 1990 को आयरलैंड में पहली महिला राष्ट्रपति बनी।

08 नवम्बर 1998 को बांग्लादेश में देश के प्रथम प्रधानमंत्री शेखमुजीबुर्रहमान की हत्या में 15 लोगों को मृत्युदंड की सजा दी गई ।

08 नवम्बर 2000 को बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा।

08 नवम्बर 2001 को अफ़ग़ानिस्तान पर पुन: ज़बर्दस्त बमबारी हुई ।

08 नवम्बर 2002 को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की दो दिवसीय बैठक मनीला में प्रारम्भ हुई।

08 नवम्बर 2003 इराक के साथ युद्ध में दस हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों ने इराक के शहर फालुजा की घेराबंदी की।

08 नवम्बर 2004 को हेग में सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर भारत व यूरोपीय संघ सहमत हुए ।

08 नवम्बर 2005 को भारत ने फ़िलिस्तीनि संगठनों की आतंकवादी कार्रवाई और इस्रायल की दमन की आलोचना की।

08 नवम्बर 2008 को भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचा।

08 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

08 जनवरी का इतिहास     08 फरवरी का इतिहास

08 मार्च का इतिहास         08 अप्रैल का इतिहास

08 मई का इतिहास          08 जून का इतिहास

08 जुलाई का इतिहास      08 अगस्त का इतिहास

08 सितम्बर का इतिहास   08 अक्टूबर का इतिहास

08 नवम्बर का इतिहास    08 दिसम्बर का इतिहास