07 अगस्त का इतिहास

07 अगस्त ग्रेगोरियन  कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 219वाँ (लीप ईयर में 220वाँ) दिन है, साल में अभी 146 दिन बाकी है।

अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है।

08 अगस्त का इतिहास को जानने के लिए यहां क्लिक करें

07 अगस्त को हथकरघा दिवस मनाया जाता है।

07 अगस्त 322 ईसा पूर्व को सिंकदर महान की मौत के बाद उनके राज्य मैसोडेनिया और एथेंस के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई।

07 अगस्त 1304 को इटली के शायर और लेखक फ़्रैन्सिसको पेटर्क का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1606 को शेक्सपियर के नाटक मैक्बेथ का जेम्स प्रथम के लिए पहली बार मंचन किंग किया गया।

07 अगस्त 1668 को प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूटन ने ट्रिनीटी कॉलेज कैंब्रिज से मास्टर डिग्री हासिल किया।

07 अगस्त 1753 को ब्रिटेन म्यूजियम की स्थापना पार्लियामेंट एक्ट के तहत की गई।

07 अगस्त 1832 को यूनान स्वतंत्र गणराज्य बना।

07 अगस्त 1871 को प्रसिद्ध चित्रकार एवं लेखक अबभनद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1875 को सिसली द्वीप के पास जर्मनी का जहाज डूबा, जिसमें 312 लोग मारे गए।

07 अगस्त 1880 को "उचित वक्ता" पण्डित दुर्गाप्रसाद मिश्र द्वारा प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र था।

07 अगस्त 1904 को भारत के प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1905 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार की घोषणा की।

07 अगस्त 1907 को बम्बई में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन हुआ।

07 अगस्त 1914 को रूस ने पूर्वी परूसिया पर हमला किया।

07 अगस्त 1925 को प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक तथा 'हरित क्रांति' के अगुआ एम. एस. स्वामीनाथन का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1938 को रूस के लेखक थिएटर ड्रामों के निदेशक इस्टानिस्ला विस्की का निधन हुआ।

07 अगस्त 1940 को विस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।

07 अगस्त 1941 को भारतीय लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का निधन हुआ।

07 अगस्त 1944 को 51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन के वजन वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर का निर्माण हुआ।

07 अगस्त 1946 को ब्रिटेन ने पहली बार सिक्के पर एक अश्वेत की तस्वीर उकेरने को मंजूरी दी गई।

07 अगस्त 1947 को मुंबई नगर निगम ने बॉम्बे बिजली वितरण और परिवहन कंपनी बेस्ट का अधिग्रहण किया।


07 अगस्त 1957 को अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

07 अगस्त 1960 को अफ़्रीक़ा महाद्वीप के देश आइवरी कोस्ट ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की।

07 अगस्त 1663 को लंदन में 'रॉयल' नाम का पहला थियेटर खुला।

07 अगस्त 1966 को लैंसिंग, मिशिगन में नस्लभेदी दंगे भडक़े।

07 अगस्त 1973 को अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला ईटानगर में रखी गई।

07 अगस्त 1975 को दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1975 को अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के समाप्ती की घोषणा की।

07 अगस्त 1980 को ईरान में शरिया कानून लागू हुआ।

07 अगस्त 1981 को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ।

07 अगस्त 1982 को अमरीका लेबनान और फ़िलिस्तीन के स्वतंत्रता संगठन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। 

07 अगस्त 1985 को गीत सेठी विश्व अमेचर बिलियड्र्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय बने।

07 अगस्त 1990 को अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की। 

07 अगस्त 1994 को इजरायल और जॉर्डन के बीच पहली टेलीफोन सेवा शुरु हुई।

07 अगस्त 1996 को अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा 13 हज़ार वर्ष पूर्व पृथ्वी पर गिरे उल्का पिंड के अवशेषों से मंगल ग्रह पर एक कोशिका वाले जीवों के होने की संभावना का पता चला।

07 अगस्त 1998 को  केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई।

07 अगस्त 2000 को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एक क़ानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्ति का विस्तार किया।

07 अगस्त 2003 को यूनाइटेड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ अर्मेनिया का गठन हुआ।

 07 अगस्त 2003 नासा को ऑपर्च्युनिटी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी थी।

07 अगस्त 2005 को इस्रायल के वित्तमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।

07 अगस्त 2007 को अमेरिका के दूरसंचार उपग्रह डायरेक्ट वी-10 को रूस के प्रोटान-एम रॉकेट ने प्रक्षेपित किया।

07 अगस्त 2009 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार गुलशन बावरा का निधन हुआ।

07 अगस्त 2010 को भारत के वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच हुए दोनों देशों के सबसे बड़े ऋण समझौते के अनुसार भारत बांग्लादेश को एक अरब डॉलर ऋण देने की बात पर सहमत हो गया।

07 अगस्त 2010 को मुंबई से 10 नॉटिकल मील की दूरी पर दो जहाजों एमएससी चित्रा और खलीजा-3 के आपस में टकराने के बाद समुद्र में भारी मात्रा में तेल रिसाव शुरु हो गया।

07 अगस्त 2018 को केन्द्र सरकार ने 15 से 30 अगस्‍त तक तक सामाजिक न्‍याय पखवाड़ा मनाये जाने की घोषणा की ,साथ ही हर वर्ष 01 से 9 अगस्‍त तक सामाजिक न्‍याय सप्‍ताह मनाये जाने की घोषणा की।

07 अगस्त 2018 को प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्र ने उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पद पर न्‍यायाधीश इन्दिरा बैनर्जी, विनीत सरन और के0 एम0 जोसेफ को शपथ दिलाई । इसके साथ ही अब
उच्‍चतम न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की संख्‍या 25 हो गई।

07 अगस्त 2018 को दक्षिण भारत के दिग्गज राजनेता और DMK अध्यक्ष एम. करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।


07 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

07 जनवरी का इतिहास    07 फरवरी का इतिहास

07 मार्च का इतिहास        07 अप्रैल का इतिहास

07 मई का इतिहास         07 जून का इतिहास

07 जुलाई का इतिहास     07 अगस्त का इतिहास

07 सितम्बर का इतिहास  07 अक्टूबर का इतिहास

07 नवम्बर का इतिहास   07 दिसम्बर का इतिहास