07 दिसम्बर का इतिहास

07 दिसम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 341वॉ दिन है,साल में अभी 24 दिन बाकी है।

07 दिसम्बर को हर साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस और अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस मनाया जाता है।

07 दिसम्बर 1782 को 18वीं शताब्दी के मध्य एक वीर योद्धा हैदर अली का निधन हुआ , ये अपनी योग्यता और क़ाबलियत के बल पर मैसूर के शासक बने।

07 दिसम्बर 1879 को भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म हुआ ।

07 दिसम्बर 1825 को भाप से चलने वाला पहला जहाज इंटरप्राइज कोलकाता पहुंचा

07 दिसम्बर 1856 को देश में पहली बार आधिकारिक रुप से हिंदू विधवा का विवाह कराया गया।

07 दिसम्बर 1889 को आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का जन्म हुआ।

07 दिसम्बर 1941 को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जापानी वायुसेना ने हवाई के पर्ल हार्बर स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर बिना चेतावनी बमबारी की थी।

07 दिसम्बर 1944 को जनरल रादेस्कू ने रोमानिया में सरकार का गठन किया।

07 दिसम्बर 1954 को भारतीय राजनेता अर्जुन राम मेघवाल का जन्म हुआ ।

07 दिसम्बर 1970 को पश्चिम जर्मनी और पोलैंड के बीच संबंध सामान्य हुए।

07 दिसम्बर 1972 को अमरीका ने चंद्रमा के लिए अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया।

07 दिसम्बर 1988 को अर्मेनिया में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 25 हजार लोगों की मौत, लाखों बेघर हुए ।

07 दिसम्बर 1983 को मैड्रिड एयरपोर्ट पर दो जेट विमानों के आपस में टकराने से 93 की मौत हुई ।

07 दिसम्बर 1995 को अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्था नासा का अंतरिक्ष यान गैलीलियो बृहस्पति  पर पहुँच गया।

07 दिसम्बर 1995 को दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता (साप्टा) प्रभावी हुआ ।

07 दिसम्बर 2001 को कंधार में तालिबान ने हथियार डाले।

07 दिसम्बर 2001 को विक्रमसिंघे श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ।

07 दिसम्बर 2002 को तुर्की की आजरा अनिन मिस वर्ल्ड 2002 बनीं।

07 दिसम्बर 2003 को भारत के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का निधन हुआ ।

07 दिसम्बर 2004 को हामिद करजई ने अफ़ग़ानिस्तान के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किए ।

07 दिसम्बर 2007 को यूरोप की कोलम्बर प्रयोगशाल को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचाने वाली अटलांटिक की बहुप्रतीक्षित उड़ान तकनीकि कारणों से स्थगित करनी पड़ी ।

07 दिसम्बर 2008 को हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चन्द्रमोहन को मुख्यमंत्री पद से बर्ख़ास्त किया।

07 दिसम्बर 2008 को भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जापान टूर का ख़िताब जीता।

07 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

07 जनवरी का इतिहास    07 फरवरी का इतिहास

07 मार्च का इतिहास        07 अप्रैल का इतिहास

07 मई का इतिहास         07 जून का इतिहास

07 जुलाई का इतिहास     07 अगस्त का इतिहास

07 सितम्बर का इतिहास  07 अक्टूबर का इतिहास

07 नवम्बर का इतिहास   07 दिसम्बर का इतिहास