07 जून का इतिहास

07 जून ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 158वाँ (लीप ईयर में 159 वाँ) दिन है , साल में अभी 207 दिन बाकी है।

07 जून 1099 को यरुशलम में पहले क्रुसेडर्स पहुंचे।

08 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

07 जून 1413 को नेपल्स के राजा लैडिसलाव ने रोम पर कब्जा किया।

07 जून 1539 को चौसा के युद्ध में शेरशाह ने मुगल शासक हुमायूं को हराया।

07 जून 1546 को इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड/आयरलैंड के साथ आंद्रेस शांति समझौता किया।

07 जून 1557 को इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

07 जून 1631 को मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज की चौहदवें बच्चे के जन्म के दौरान मृत्यु हो गई।

07 जून 1654 को लुई चतुर्दश फ्रांस के राजा बने।

07 जून 1692 को कैरिबियाई देश जमाइका के पोर्ट राॅयल में भूकंप से तीन हजार लोगों की मौत हुई।

07 जून 1780 को एंटी-कैथोलिक दंगा लंदन में शुरू हुआ जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई।

07 जून 1862 को संयुक्त राज्य अमेरिका तथा ब्रिटेन दास व्यापार खत्म करने पर राजी हुए।

07 जून 1863 को फ्रांसीसी सेना ने मेक्सिको शहर पर कब्जा किया।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

07 जून 1864 को अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति के लिए दूसरी बार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाये गए।

07 जून 1893 को महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया।

07 जून 1914 को फिल्म निर्देशक, लेखक और पत्रकार ख्वाजा अहमद अब्बास का जन्म पानीपत में हुआ।

07 जून 1929 को वेटिकन सिटी एक संप्रभु देश बना।

07 जून 1939 को जार्ज षष्टम तथा एलिजाबेथ ब्रिटेन के पहले राजा और रानी बने जिन्होंने अमेरिका का दौरा किया।

07 जून 1948 को वामपंथियों ने पूरी तरह से चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा कर लिया।

07 जून 1966 को सोनी कॉर्पोरेशन ने अपने नए ब्रांड वाला वीडियो टेप रिकॉर्डर पेश किया।

07 जून 1974 को भारतीय टेनिस सुपरस्टार महेश भूपति का जन्म चेन्नई में हुआ।

07 जून 1975 को पहले विश्व कप का पहला मैच भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉडर्स स्टेडियम में खेला गया। इसमें भारत की हार हुई।

07 जून 1979 को भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर-एक को सोवियत संघ के बीयर्स लेक से छोड़ा गया।

06 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

07 जून 1989 को भारत के दूसरे उपग्रह भारस्कर प्रथम का सोवियत रॉकेट से प्रक्षेपण किया गया।

07 जून 2000 को अमेरिकी अदालत द्वारा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश दिया गया।

07 जून 2013 को चीन के शियामेन में बस में आग लगने से 42 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए।