01 जून का इतिहास

01 जून ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 152वाँ (लीप ईयर में 153वाँ) दिन है, साल में अभी 213 दिन बाकी है।

01 जून को हर साल ग्लोबल पेरेंट्स डे और वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है।

02 जून का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

01 जून 1638 को अमेरिका के प्लायमोथ क्षेत्र में पहली बार भूकंप के झटके दर्ज किये गए।

01 जून 1670 को इंग्लैंड के महाराज किंग्स चार्ल्स द्वितीय और फ्रांस के राजा किंग लुइस चौदहवें ने डच विरोधी गोपनीय संधि पर हस्ताक्षर किया।

01 जून 1746 को फ्रांसीसी सेना ने एंटवर्प पर कब्जा किया।

01 जून 1819 को बंगाल में सेरामपुर कॉलेज की स्थापना की गई।

01 जून 1835 को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू हुआ।

01 जून 1869 को थॉमस एडिसन को अपनी इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन के लिए पेटेंट हासिल हुआ।

01 जून 1874 को ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग कर दिया गया।

01 जून 1880 को पहली पे-फोन सेवा शुरू की गई।

01 जून 1916 को जर्मनी की सेना ने वर्दुन के फाेर्ट वॉक्स पर हमला किया।

01 जून 1927 को अमेरिका और कनाडा के बीच शांति संबंध बहाल हुए।

जून में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

01 जून 1929 को फिल्म 'मदर इंडिया' में हिन्दी फिल्मों की सबसे यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का जन्म हुआ।

01 जून 1930 को भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन बॉम्बे वीटी से पुणे के बीच चली।

01 जून 1938 को सुपरमैन वाला एक्शन कॉमिक्स का पहला अंक प्रकाशित हुआ।

01 जून 1941 को ब्रिटिश सेना ने इराक की राजधानी बगदाद पर कब्जा कर लिया।

01 जून 1948 को इजरायल और अरब देश संघर्षविराम पर राजी हुए।

01 जून 1965 को जापान के फुकुओका क्षेत्र में कोयला खदान में विस्फोट होने से 236 लोगों की मौत हुई।

01 जून 1969 को कनाडा में रेडियाे और टीवी पर तम्बाकू उत्पाद और उनसे संबंधित विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया।

01 जून 1979 को रोडेशिया में 90 साल बाद अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का अंत हुआ था और घोषणा हुई थी कि अब देश को जिम्बाब्वे के नाम से जाना जाएगा।

01 जून 1980 को केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) टेलीविजन नेटवर्क का पहली बार प्रसारण शुरू हुआ।

01 जून 1993 को ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जोर्ग सेरानो को सेना ने सत्ता से बेदखल कर दिया।

31 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

01 जून 1996 को एचडी देवेगोडा भारत के ग्यारवें प्रधानमंत्री बने।

01 जून 1996 को देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का बंगलौर (अब बेंगलूरु) में निधन हो गया था।

01 जून 1999 को मध्य चीन के ह्युबी प्रांत में 770-256 ईसा के तीन सौ प्राचीन कब्रों की खोज हुई।

01 जून 2001 को नेपाल के युवराज दीपेन्द्र ने अपनी मां, पिता और भाई सहित परिवार के 11 सदस्यों की हत्या कर खुद को गोली मार ली थी।

01 जून 2005 को अप्पा शेरपा ने माउन्ट एवरेस्ट की 15 वीं बार चढ़ाई की।

01 जून 2007 को ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया।

01 जून 2009 को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो से पेरिस जा रहे एयर फ्रांस विमान-447 के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के सदस्याें समेत 228 यात्रियों की मौत हो गई।

01 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

01 जनवरी का इतिहास     01 फरवरी का इतिहास

01 मार्च का इतिहास         01 अप्रैल का इतिहास

01 मई का इतिहास          01 जून का इतिहास

01 जुलाई का इतिहास      01 अगस्त का इतिहास

01 सितम्बर का इतिहास   01 अक्टूबर का इतिहास

01 नवम्बर का इतिहास    01 दिसम्बर का इतिहास