19 जनवरी का इतिहास

19 जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 19वॉ दिन है, साल मे अभी 346 (लीप ईयर में 347) दिन बाकी है।

19 जनवरी 1649 को इंग्लैंड नरेश चार्ल्स प्रथम के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू हुआ।

19 जनवरी 1668 को किंग लुईस चौदहवां तथा सम्राट लियोपेल्ड प्रथम ने स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौता पर हस्ताक्षर किया गया।

19 जनवरी 1839 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यमन के शहर अदन को जीत लिया।

19 जनवरी 1905 को बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने आखरी सांस ली।

19 जनवरी 1910 को जर्मनी तथा बोलिविया का वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता समाप्त हो गया।

19 जनवरी 1920 को अलेक्जेंडर मिलरैंड ने फ्रांस में सरकार का गठन किया।

19 जनवरी 1921 को मध्य अमेरिकी देशों कोस्टारिका, ग्वाटेमाला, होंडुरस तथा अल सल्वाडोर ने समझौते पर हस्ताक्षर किया ।

19 जनवरी 1795 को फ्रांसीसी फ़ौजों ने हॉलैंड को तबाह किया।

19 जनवरी 1812 को वेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में स्पेन ने कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्ज़ा किया।

19 जनवरी 1918 को बोलेविको ने पेट्रोगाड स्थित संविधान सभा को भंग कर दिया।

19 जनवरी 1927 को ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय लिया।

19 जनवरी 1938 को जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने बार्सीलोना और वैलेसिया शहरों पर बमबारी की, जिससे 700 व्यक्ति मारे गए।

19 जनवरी 1938 को जनरल मोटर्स ने डीजल इंजन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू किया।

19 जनवरी 1941 को ब्रिटेन की सेना ने अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर कब्जा किया।

19 जनवरी 1942 को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्ज़ा किया।

19 जनवरी 1945 को सोवियत सेनाओं ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पोलैंड की लोद्ज यहूदी बस्ती को नाज़ी पहरे से आज़ाद कराया। इस बस्ती के लाखों यहूदी निवासियों को हिटलर के आदेश पर यातनागृहों में मौत के घाट उतार दिया गया था।

19 जनवरी 1949 को कैरेबियाई देश क्यूबा ने इजरायल को मान्यता दी।

19 जनवरी1966 को इंदिरा गाँधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया।

19 जनवरी 1974 को चीन ने सोवियत संघ के एक राजनयिक सहित पाँच लोगों को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया।

19 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया।

19 जनवरी 1977 को समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में पहली बार बर्फ़ गिरी।

19 जनवरी 1981 को अमेरिकी तथा ईरान के बीच समझौते के तहत 52 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया।

19 जनवरी 1986 को पहला कम्प्यूटर वायरस 'सी.ब्रेन' सक्रिय किया गया।

19 जनवरी 1992 को इज़रायल के प्रधानमंत्री चितजाक मीर की मिली-जुली सरकार ने संसद में बहुमत खो दिया।

19 जनवरी 1994 को परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित कर दिया।

19 जनवरी 1995 को चेचन्या के अलगाववादी राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया।

19 जनवरी 2001 को थाइलैंड में रॉक थाइ पार्टी को बहुमत मिला।

19 जनवरी 2001 को तालिबान पर सुयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध प्रभावी हुए।

19 जनवरी 2002 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने किसी भी ग़ैर-पाकिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में होने से इन्कार किया।

19 जनवरी 2003 को मिस्र ने इस्रायल पर हमले रोकने संबंधी अपने प्रस्ताव के बारे में काहिरा में होने वाली बातचीत के लिए फ़िलिस्तीनी गुटों को आमंत्रित किया।

19 जनवरी 2003 को भारतीय राजनयिक सुधीर व्यास को पाकिस्तान में प्रताड़ित किया गया।

19 जनवरी 2004 को हिमाचल प्रदेश में चम्बा ज़िले के गरौला गांव में एक बस के नदी में गिर जाने से 21  लोग मारे गए।

19 जनवरी 2005 को सानिया मिर्ज़ा लॉन टेनिस के आस्ट्रेलिया ओपन के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

19 जनवरी 2007 को जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को प्रदान करने का फैसला किया ।

19 जनवरी 2008 को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के साथ समझौता किया।

19 जनवरी 2008 को श्रीलंका की सेना ने उत्तरी इलाके में हुए संघर्ष में उग्रवादी संगठन लिट्टे के 31 उग्रवादी मार गिराये।

19 जनवरी 2010 को पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया।

19 जनवरी 2013 को स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत हुई।

19 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

19 जनवरी का इतिहास    19 फरवरी का इतिहास  

19 मार्च का इतिहास         19 अप्रैल का इतिहास  

19 मई का इतिहास           19 जून का इतिहास 

19 जुलाई का इतिहास      19 अगस्त का इतिहास    
19 सितम्बर का इतिहास   19 अक्टूबर का इतिहास

19 नवम्बर का इतिहास     19 दिसम्बर का इतिहास