19 मई का इतिहास

19 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 139वॉ (लीप ईयर में 140वॉ) दिन है, साल में अभी 226 दिन बाकी है।

19 मई 1571 को मिग्यूल लोपेज डी जगाज्पी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की स्थापना की।

20 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

19 मई 1848 को दुनिया का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर खुला।

19 मई 1881 को आधुनिक तुर्की के निर्माता कमाल अतातुर्क का जन्म हुआ।

19 मई 1885 को जर्मन चांसलर बिस्फार्क ने अफ्रीकी देश कैमरून और टोंगोलैंड पर कब्जा किया।

19 मई 1892 को बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड जेल से रिहा किए गए।

19 मई 1900 को दुनिया के तब के सबसे बड़े रेल सुरंग सिंपलन यात्रियों के लिए खुला यह सुरंग इटली-स्विट्जरलैंड मार्ग से जुड़े।

19 मई 1904 को भारत के पहले उद्योगपति जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की मौत हो गई।

19 मई 1910 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर भारतीय इतिहास के पन्नों में एक काला अध्याय जोड़ने वाले नाथूराम गोडसे का जन्म हुआ।

19 मई 1913 को देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का जन्म हुआ।

19 मई 1926 को बेनितो मुसोलिनी ने इटली को फांसीवादी राष्ट्र घोषित किया।

19 मई 1930 को श्वेत महिलाओं को साउथ अफ्रीका में वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ।

19 मई 1934 को अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखकों रस्किन बॉण्ड का जन्म हुआ।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

19 मई 1938 को कवि, रंगमंच कर्मी, कहानी लेखक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और फ़िल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का जन्म हुआ।

19 मई 1947 को कूद के भारतीय खिलाड़ी टी.सी. योहानन लम्बी का जन्म हुआ।

19 मई 1971 को रूस ने मार्स-2 प्रोग्राम लांच किया।

19 मई 1976 को ऑस्ट्रेलिया ने सोने के स्वामित्व को कानूनी मान्यता दी।

19 मई 1980 को सुबह साढ़े आठ बजे सेंट हेलेना ज्वालामुखी फटने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए।

19 मई 1999 को भारतीय मूल के महेन्द्र चौधरी फिजी के प्रधानमंत्री नियुक्त।

19 मई 1999 को मैक्सिको में 'बाल्कान डिफ़्यूजो' नामक ज्वालामुखी सक्रिय हो गया ।

19 मई 2000 को फिजी में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी की सरकार को सात नाकाबपोश सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा तख्तापलट किया गया ।

19 मई 2001 को इस्रायल का फ़िलिस्तीनी मुख्यालयों पर हवाई हमला होने से 15 लोग घायल हुए।

18 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

19 मई 2002 को पूर्वी तिमोर चार सदियों की दासता के बाद नयी सहस्त्राब्दी के पहले नये राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरा।

19 मई 2003 को जिबुती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे।

19 मई 2004 को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने सांसदों को संबोधित कर रहे थे, तो उन पर अचानक बैंगनी रंग की बनावटी मिसाइल फेंकी गई।

19 मई 2006 को भारतीय मूल के मलेशियाई उद्योगपति टी. रविचन्द्रन ने माउंट एवरेस्ट को फ़तह किया।

19 मई 2007 को अमेरिकी सीनेट में समग्र आव्रजन सुधार विधेयक पर सहमति जताई।

19 मई 2008 को परम्परावादी मराठी थियेटर के पुरोधा विजय तेंदुलकर का निधन हुआ ।

19 मई 2008 को भारत व चीन के बीच नाथुला से व्यापार पुनः शुरू हुआ।

19 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

19 जनवरी का इतिहास    19 फरवरी का इतिहास  

19 मार्च का इतिहास         19 अप्रैल का इतिहास  

19 मई का इतिहास           19 जून का इतिहास 

19 जुलाई का इतिहास      19 अगस्त का इतिहास    
19 सितम्बर का इतिहास   19 अक्टूबर का इतिहास

19 नवम्बर का इतिहास     19 दिसम्बर का इतिहास