28 मई का इतिहास

28 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 148वॉ (लीप ईयर में 149 वॉ) दिन है , साल में अभी 217 दिन बाकी है।

28 मई 1414 को खिज्र खां ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा कर के सैय्यद वंश की नींव रखी।

29 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

28 मई 1674 को जर्मनी की संसद ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

28 मई 1845 को कनाडा के क्यूबेक में आग से 1500 मकान नष्ट हो गए।

28 मई 1883 को हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ।

28 मई 1900 को चीन में बॉक्सर विद्रोहियों ने फेंगताई रेलवे स्टेशन को जलाया।

28 मई 1908 को जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म आज ही के दिन हुआ।

28 मई 1918 को अजरबैजान स्वतंत्र हुआ और उसने स्वयं को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया।

28 मई 1940 को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बेल्जियम ने जर्मनी से हार मानी।

28 मई 1952 को यूनान में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला।

28 मई 1959 को अमेरिका ने दो बंदरों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजा।

28 मई 1961 को मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना हुई।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

28 मई 1963 को बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान से करीब 22 हजार लोगों की मौत हुई।

28 मई 1965 को धनबाद की ढोरी खदान में आग और विस्फोट से 400 लोगों की मौत हुई ।

28 मई 1967 को 65 साल के ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगा कर घर पहुंचे।

28 मई 1971 को सोवियत रूस ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यान मार्स-3 का प्रक्षेपण किया।

28 मई 1996 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दिया।

28 मई 1996 को रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ।

28 मई 1998 को पाकिस्तान ने पहला परमाणु परिक्षण किया।

28 मई 2002 को नेपाल में फिर आपातकाल लगा।

28 मई 2008 को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाये।

27 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

28 मई 2008 को नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ।

28 मई 2018 को फिल्‍म अभिनेता अक्षय कुमार ने नई दिल्‍ली में दो गड्ढों पर आधारित ट्विन पिट टॉयलेट टेक्‍नालाजी को लोकप्रिय बनाने के अभियान का शुभारम्‍भ किया।

28 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

28 जनवरी का इतिहास    28 फरवरी का इतिहास

28 मार्च का इतिहास        28 अप्रैल का इतिहास

28 मई का इतिहास         28 जून का इतिहास

28 जुलाई का इतिहास   28 अगस्त का इतिहास

28 सितम्बर का इतिहास  28 अक्टूबर का इतिहास

28 नवम्बर का इतिहास   28 दिसम्बर का इतिहास