17 मई का इतिहास

17 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 137वॉ (लीप ईयर में 138वॉ) दिन है, साल में अभी 228 दिन बाकी है।
17 मई 1498 को पुर्तगाल का प्रसिद्ध खोजी नाविक वास्कोडिगामा पहली बार कालीकट के निकट पहुंचा।

18 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

17 मई 1540 को शेर शाह सूरी ने हुमायूं को कन्नौज के युद्ध में दूसरी बार हराया था।

17 मई 1756 को ब्रिटेन ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।

17 मई 1769 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।

17 मई 1857 को बहादुर शाह द्वितीय मुगल सम्राट घोषित हुए।

17 मई 1865 को विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

17 मई 1951 देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्म हुआ।

17 मई 1970 को थोर हेयरडाल ने इसी दिन मोरक्को से यात्रा की शुरुआत की और अटलांटिक महासागर को 57 दिनों में पार कर लिया।

17 मई 1975 को आयरलैंड के डबलिन और मोनाघन में बम धमाके में 28 लोग मारे गए।

17 मई 1976 को जापानी महिला श्रीमती जुनको तैबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

17 मई 1978 को मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का चुराया हुआ ताबूत खोज लिया गया।

17 मई 1980 को वीएस कुमार आनंद द्वारा एक ही पैर पर करीब 33 घंटे खड़े रहने का रिकॉर्ड बनाया गया था।

17 मई 1983 को इजरायल और लेबनान के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर हुआ।

17 मई 1987 को सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्न्यास लिया।

17 मई 1995 को देश के तीन उत्तरपूर्वी राज्यों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट(RAP) को ख़त्म कर दिया गया था।

17 मई 1999 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था,परंतु कांग्रेस की समिति जिसके CWC भी कहते हैं द्वारा इसे नामंजूर कर दिया गया था।

17 मई 2000 को रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि की मंजूरी प्रदान की।

17 मई 2002 को पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव क़ब्रिस्तान से बरामद किया गया।

17 मई 2007 को भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू हुआ।

17 मई 2008 को बिहार के परिवहन मंत्री रामानन्द प्रताप सिंह न नीतीश मंत्रीमण्डल से इस्तीफ़ा दिया।

17 मई 2008 को तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया।

16 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

17 मई 2010 को भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए।

17 मई 2013 को इराक में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 90 लोगों की मौत हुई और 200 लोग घायल हुए।

17 तारीख़ के इतिहास को इन महीनों में देखें

17 जनवरी का इतिहास    17 फरवरी का इतिहास

17 मार्च का इतिहास        17 अप्रैल का इतिहास

17 मई का इतिहास          17 जून का इतिहास

17 जुलाई का इतिहास      17 अगस्त का इतिहास

17 सितम्बर का इतिहास   17 अक्टूबर का इतिहास

17 नवम्बर का इतिहास     17 दिसम्बर का इतिहास