12 मई का इतिहास

12 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 132वॉ (लीप ईयर में 133वॉ) दिन है, साल में अभी 233 दिन बाकी है।

मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है    
12 मई को मॉर्डन नर्सिंग की जनक फ़्लोरेंस नाइटेंगिल के जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

13 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

12 मई 1459 को राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की।

12 मई 1666 को पुरंदर की संधि के तहत शिवाजी औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे।

12 मई 1689 को इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ़ आग्सबर्ग बनाया।

12 मई 1777 को आइसक्रीम का पहला विज्ञापन जारी हुआ।

12 मई 1820 को आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्म हुआ।

12 मई 1847 को विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया।

12 मई 1875 को हिन्दू दर्शन पर अध्ययन करने वाले प्रसिद्ध दार्शनिक कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य का जन्म हुआ।

12 मई 1895 को दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक जे. कृष्णमूर्ति का जन्म हुआ।

12 मई 1902 को पेंसिल्वेनिया में एन्थ्रेसाइट कोयला के एक लाख 40 हजार श्रमिकों ने हड़ताल की।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

12 मई 1915 को क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा।

12 मई 1921 को पहला नेशनल हॉस्पिटल डे मनाया गया।

12 मई 1925 को उजबेकिस्तान और किर्गिजिस्तान स्वायत्त सोवियत गणराज्य बने।

12 मई 1926 को हवाई पोत नोर्गे उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने वाला पहला पोत बना।

12 मई 1942 को आश्विट्ज में 1500 यहूदियों को गैस चेंबर में मारा गया।

12 मई 1945 को भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन का जन्म हुआ ।

12 मई 1949 को विजयलक्ष्मी पंडित स्वतंत्र भारत की पहली विदेशी महिला राजदूत बनीं।

12 मई 1954 को राजनीतिज्ञ एवं तमिल नाडु के 13वें मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का जन्म हुआ।

12 मई 1965 को इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरु करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया।

12 मई 1989 को भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे का जन्म हुआ।

11 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

12 मई 1993 को हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन हुआ।

12 मई 1997 को रूस और चेचन्या ने 400 वर्षों के संघर्ष के बाद शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया।

12 मई 1999 को रूस के उपप्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए।

12 मई 2002 को मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई।

12 मई 2003 को सऊदी शहर रियाद में अल कायदा के हमले में 26 लोगों की मौत हुई।

12 मई 2007 को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की कराची यात्रा के दौरान भड़के दंगों में 50 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हुए।

12 मई 2008 को चीन के सिचुआन में भूकंप आने से 69000 से अधिक लोगों की मौत हुई।

12 मई 2008 को जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया।

12 मई 2010 को बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।