18 नवम्बर का इतिहास

18 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 322वाॅ (लीप ईयर में 323वाॅ ) दिन है ,साल में अभी 43 दिन बाकी है।
18 नवम्बर को विश्व वयस्क दिवस मनाया जाता है।

19 नवम्बर का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

18 नवम्बर 1835 को अंग्रेज़ अधिकारी एवं इतिहासकार कर्नल टॉड का निधन हुआ , इन्हें राजस्थान के इतिहास का मार्ग सर्वप्रथम प्रशस्त करने का श्रेय दिया जाता है।

18 नवम्बर 1839 को फ़्रांसीसी साम्राज्य के विरुद्ध अलजीरिया की जनता का दूसरा आंदोलन आरंभ हुआ इसका नेतृत्व अब्दुल क़ादिर बिन मोहयुद्दीन कर रहे थे।

18 नवम्बर 1893 को एक ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम का निधन हुआ इन्हें "भारत के पुरातत्त्व अन्वेषण का पिता" कहा जाता है।

18 नवम्बर 1901 को निर्देशक, फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम का जन्म हुआ।

18 नवम्बर 1903 को संयुक्त राज्य अमरीका तथा पनामा गणराज्य के बीच पनामा नहर नामक समझौता हुआ।

18 नवम्बर 1910 को बटुकेश्वर दत्त का जन्म हुआ।

18 नवम्बर 1928 को पहली बार बॉल्ट डिजनी कंपनी का मैस्कॉट स्टीमबोट विली नजर आया. जिसका नाम मिकी माउस पड़ गया. मिकी माउस अपनी फिल्म स्टीमबोट विली के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिया।

18 नवम्बर 1956 को मोरक्को को स्वतंत्रता मिली।

18 नवम्बर 1962 को परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन हुआ।

18 नवम्बर 1963 को अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था।

नवम्बर में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए क्लिक करें

18 नवम्बर 1963 को जनरल अब्दुस्सलाम आरिफ़ ने इराक़ की सत्ता अपने हाथ में ले ली।

18 नवम्बर 1978 को दक्षिणी अमरीका के गयाना शहर में 276 बच्चों समेत 914 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।

18 नवम्बर 1978 को बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का निधन हुआ।

18 नवम्बर 1989 को लगभग 50 हज़ार लोगों ने बुल्ग़ारिया के शहर सोफ़िया में राजनीतिक सुधार की मांग को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था।

18 नवम्बर 1991 को चार साल से बंधक बनाए गए ब्रितानी चर्च के दूत टेरी वेट को इस्लामी चरमपंथियों ने रिहा कर दिया था।

18 नवम्बर 1994 को संयुक्त राष्ट्र ने फ़िलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता प्रदान की।

18 नवम्बर 2002 को संयुक्त राष्ट्र हथियार निरीक्षकों का पहला दल हैंस ब्लिक्स की अगुआई में बगदाद पहुँचा।

18 नवम्बर 2003 को श्वार्जेनेगर ने कैलीफ़ोर्निया के गवर्नर पद की शपथ ली।

18 नवम्बर 2005 को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नये राष्ट्रपति निर्वाचित। ईराक में हुए बम विस्फोट में 44 लोगों की मृत्यु। उत्तर कोरिया के मानवाधिकार रिकार्ड पर संयुक्त राष्ट्र चिन्तित।

18 नवम्बर 2008 को केन्द्र सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया।

18 नवम्बर 2008 को बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री नटवर सिंह को पार्टी से निष्कासित किया।

17 नवम्बर का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

18 नवम्बर 2008 को सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एमएखान का निलम्बन जारी रहने का आदेश दिया।

18 नवम्बर 2008 को भारत व मिस्र के बीच पाँच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

18 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें