07 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

07 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 311 वॉ दिन है, साल मे अभी 54 दिन बाकी है।

07 नवम्बर को शिशु सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।

07 नवम्बर को कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

07 नवम्बर 1832 को प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता पंडित विश्वंभर नाथ का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महान क्रांतिकारी, स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार, लेखक बिपिन चन्द्र पाल का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1867 को रेडियम की खोज करने वाली मेरी क्युरी का जन्म हुआ ।मैडम क्यूरी को दो बार नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

07 नवम्बर 1888 को वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1900 को प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद एन.जी. रंगा का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर  1913 को फ़्रांस के विख्यात लेखक अलबर्ट कामो का जन्म हुआ।

07 नवम्बर  1917 को रूस में सफल बोल्शेविक क्रांति हुई ।

07 नवम्बर 1923 को भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त अश्विनी कुमार दत्त का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1944 को फ्रैंक्लिन डी रूज़वेल्ट चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नियुक्त हुए।

07 नवम्बर 1954 को दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता कमल हासन का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1996 को नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर प्रक्षेपित किया।

07 नवम्बर 1971 को बंग्ला सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री और हिन्दी फिल्मों में भूमिका निभा रही रितुपर्णा सेनगुप्ता का जन्म हुआ ।

07 नवम्बर 1998 को दुनिया के सबसे बुजर्ग जॉन ग्लेन नाम के अंतरिक्षयात्री सुरक्षित धरती पर वापस लौटे।

07 नवम्बर 1998 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की।

07 नवम्बर 2000 को भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन हुआ ।

07 नवम्बर  2003 को राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा वापस लिया ।

07 नवम्बर 2003 को अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने गर्भपात पर रोक सम्बन्धी विधेयक पर हस्ताक्षर किया।

07 नवम्बर 2005 को पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर सहमत हुए।

07 नवम्बर 2005 को फ़्रांस ने हिंसा करने वालों के ख़िलाफ़ फतवा जारी किया।

07 नवम्बर 2006 को भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए।

07 नवम्बर 2008 को बिहार के जनतादल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।

07 नवम्बर 2008 को कश्मीर के प्रसिद्ध कवि रहमान राही को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।